Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या के राममंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने में महज कुछ दिनों का समय बचा है. लगभग 500 सालों बाद भगवान राम को उनकी जन्मभूमि पर स्थापित किया जाएगा. 22 जनवरी 2024 को भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. इस कार्यक्रम में देश भर से विभिन्न विशिष्ट मेहमानों को आमंत्रित किया गया है. मंदिर ट्रस्ट ने पूरे प्रदेश समेत देश-विदेश से लाखों लोगों के आने की आशंका जताई है. इसको देखते हुए पूरे शहर में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए जा रहे हैं.
राम भक्त राम लला के दर्शन पाने के लिए काफी उत्सुक हैं. इन सब के बीच मंदिर ट्रस्ट ने फैसला लिया है कि भक्तों के लिए मंदिर 22 जनवरी को बंद रखा जाएगा. इस दिन केवल आमंत्रित लोगों को ही अनुमति मिलेगी. प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम कुल 7 दिनों तक चलेगा. अगर आप भी अयोध्या आने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप भी इन कार्यक्रमों में शामिल हो सकते हैं. इस प्राण प्रतिष्ठा से पहले अलग-अलग दिन अलग-अलग कार्यक्रम होंगे.
यह भी पढ़ें: Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर के उद्घाटन से इकॉनमी को मिलेगा दम, 50,000 करोड़ का कारोबार होने का अनुमान
22 जनवरी को होना है प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम
पूरे देश को 22 जनवरी 2024 का इंतजार है. इस दिन रामलला की प्राण प्रतिष्ठा नए भव्य मंदिर में होगी. प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम अति सूक्ष्म मुहूर्त में होगा जो 84 सेकेंड का रहने वाला है. 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकेंड से लेकर 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकेंड के बीच प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा. जानकारी दें कि आचार्य लक्ष्मीकांत दीक्षित और उनके बेटे पंडित अरुण दीक्षित समेत देश भर के 121 वैदिक ब्राह्मण इस पूजा को संपन्न कराएंगे. प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 15 जनवरी से ही शुरू हो जाएगा. ऐसे में इसको लेकर मंदिर ट्रस्ट की ओर से इसकी विधिवत जानकारी साझा की गई है. आइए आपको इसकी पूरी लिस्ट बताते हैं.
- 15 जनवरी 2024-रामलला के विग्रह (रामलला के बालरूप की मूर्ति) को मंदिर के गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा
- 16 जनवरी 2024-अधिवास अनुष्ठान के साथ प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम की शुरुआत
- 17 जनवरी 2024-रामलला के विग्रह को नगर भ्रमण कराया जाएगा
- 18 जनवरी 2024-प्राण-प्रतिष्ठा विधि प्रारंभ
- 19 जनवरी 2024-यज्ञाग्नि की स्थापना
- 20 जनवरी 2024-81 कलश सरयू जल से गर्भगृह धोया जाएगा, वास्तु शांति कार्यक्रम और प्रतिमा का अन्नाधिवास
- 21 जनवरी 2024-रामलला का सभी तीर्थ के 125 कलश जल से स्नान
- 22 जनवरी 2024-मध्याहन मृगशिरा नक्षत्र में प्रात-प्रतिष्ठा.