Ram Mandir Pran Pratishtha: 22 जनवरी को अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में प्रभु श्रीराम विराजमान हो जाएंगे. श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां अतिम चरण में चल रही हैं. देश भर में इस खास दिन के लिए खास उत्साह देखने को मिल रहा है. देश और प्रदेश के लोग भगवान की प्राण प्रतिष्ठा में अपना अपना योगदान विभिन्न प्रकार से दे रहे हैं.
जानिए एक योगी की कहानी
दरअसल, कोई भजन भाव में झूमते नजर आ रहा है तो वहीं कुछ लोग प्रभु के लिए कुछ खास करने की कोशिश कर रहे हैं. इस कड़ी में आज हम एक ऐसे योगी की कहानी लेकर आए हैं, जो पैदल ही अयोध्या जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह योगी प्रतिदिन 40 किलोमीटर की यात्रा तय करते हैं. वह मध्य प्रदेश के ओरछा से अयोध्या के लिए निकले हैं. वह कलश और पताका लेकर पैदल ही यात्रा पर निकले हैं.
हर दिन 40 किलोमीटर चलते हैं योगी
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के ओरछा से अयोध्या कलश और पताका लेकर पैदल यात्रा कर रहे शख्स का नाम योगी सत्यनाथ है. इस यात्रा के तीसरे दिन वह झांसी के मऊरानीपुर पहुंचे.
यह भी पढ़ें: Pongal: PM Modi ने देशवासियों को दी पोंगल की बधाई, बोले- देश का हर त्योहार किसानी और फसल से जुड़ा होता है
जब योगी सत्यनाथ से इस यात्रा और राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि उन्हें ओरछा के श्री राम राजा सरकार से प्रेरणा मिली है. जब भगवान पुख्य नक्षत्र में अयोध्या से ओरछा आ सकते है. तो हम अयोध्या क्यों नहीं जा सकते हैं. वहीं, उन्होंने इस बात की भी जानकारी देते हुए कहा “उनकी भगवान राम से विनती है कि देश में अमन चैन बना रहे. इतना ही नहीं उन्होनें कहा कि देश के पीएम एक बार फिर से नरेंद्र मोदी ही बने जिससे देश के विकास को और गति मिल सके.
रिपोर्ट- विवेक रजौरिया