कड़ाके की ठंड में रामलला के दर्शन के लिए साइकिल से निकल पड़े दो दोस्त, तय करेंगे 700 KM का सफर

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ram Mandir: अयोध्‍या में रामलला के प्राण प्रतिष्‍ठा की तैयारी चल रही है. पूरा देश राममय हो गया है. अयोध्‍या नगरी को भव्‍य तरीके से सजाया जा रहा है. प्रभु की भक्ति में सभी लोग कुछ न कुछ कर रहे हैं. लाखों लोग रामनगरी (Ram Mandir) पहुंचकर प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह में शामिल होने की तैयारी में हैं. कई लोग पैदल तो कई साइकिल से यात्रा करके रामलला के दर्शन करना चा‍हते हैं. ऐसे में दो रामभक्‍त भागलपुर में देखने को मिले. जो लगभग 700 किलोमीटर की दूरी साइकिल से तय कर रामनगरी अयोध्‍या पहुंचेगे.

ऐसे बना अयोध्या का प्लान

भागलपुर के कहलगांव के रहने वाले दो भक्‍त साइकिल से अयोध्‍या के लिए रवाना हुए हैं.  इनका राम अनुपम और संदीप है. दोनों युवक मित्र हैं. संदीप ने बताया कि प्रभु श्रीराम से काफी गहरा लगाव रहा है. कहा कि नए साल पर यानी 1 जनवरी को घूमने का प्लान बना था, लेकिन उस समय घूमने के लिए नहीं निकल पाए. तभी अचानक से रात में प्लान बना कि किसी भी तरह से अयोध्या घूमने चलना है. प्रभु श्रीराम के लिए कुछ अलग तरीके से ही अयोध्या पहुंचने की ठानी. इसके बाद साइकिल से अयोध्या के लिए निकल पड़े.

नई साइकिल से निकल पड़े अयोध्या

संदीप, जोकि BBA के छात्र हैं,  उन्‍होंने बताया कि मैं पढ़ाई के साथ-साथ फोटोग्राफी करता हूं, उससे जो पैसे मिलते हैं, उससे पढ़ाई करता हूं. साथ ही अन्य कार्य भी करता हूं. बताया कि प्लान बनते ही दोनों दोस्‍तों ने नई साइकिल कसवाई और अयोध्या के लिए चल दिए. जब अनुपम से पूछा गया कि ठंड के दिनों में यह यात्रा कैसे पूरी होगी तो उन्होंने कहा कि भगवान राम के सामने यह ठंड कुछ भी नहीं है. उनकी कृपा से सब संभव होगा.

साइकिल से तय करेंगे 700 किमी की दूरी

बता दें कि भागलपुर और अयोध्या के बीच की दूरी लगभग 700 किलोमीटर है. यह दूरी ये दोनों रामभक्‍त साइकिल से तय करेंगे. उन्‍होंने बताया कि प्रतिदिन लगभग 80 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं. 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हो जाएंगे. साथ ही उन्‍होंने कहा कि यह दिन ऐतिहासिक व गौरव का दिन है. अधिक से अधिक लोगों को अयोध्या आना चाहिए और भगवान राम के इस मंदिर का साक्षी बनना चाहिए.

ये भी पढ़ें :-  जब अरुण गोविल को भगवान राम मान बैठी महिला, कदमों में रख दिया था बीमार बच्चा, फिर हुआ चमत्कार…

 

More Articles Like This

Exit mobile version