राम नवमी के दिन घर बैठे कर पाएंगे राम लला के दर्शन, प्रशासन ने किए खास इंतजाम

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ayodhya Ram Mandir: इस साल 9 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होने जा रही है. वहीं, इस महीने 17 अप्रैल को दुर्गा नवमी और राम नवमी का त्यौहार मनाया जाएगा. इस बार की राम नवमी अयोध्या के लिए काफी खास मानी जा रही है.

दरअसल, लगभग 500 साल बाद अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हुआ है. राम मंदिर के निर्माण के बाद ये पहली बार है जब अयोध्या में राम नवमी का भव्य त्यौहार मनाया जाने वाला है. इसको लेकर तैयारियां काफी समय पहले से ही हो रही है. राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. राम जन्मोत्सव के लिए खास तैयारियां की जा रही हैं. ऐसे में राम मंदिर प्रशासन घर बैठे श्रद्धालुओं को भी रामलला के दर्शन कराएगा.

यह भी पढ़ें: BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा की फॉर्च्यूनर कार बनारस से बरामद, दिल्ली से हुई थी चोरी

घर बैठे कर पाएंगे राम लला के दर्शन

अयोध्या में राम नवमी को लेकर भव्य तैयारियां की जा रही है. राम नवमी के आयोजन को लेकर बैठक भी गई, जिसके बाद कई अहम निर्णय लिए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए बहुत कुछ किया जा रहा है.

तैयारियों को लेकर राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राम नवमी के दिन होने वाले कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रसार भारती द्वारा किया जाएगा. वहीं, शहर में 100 से ज्यादा जगहों पर LED स्क्रीन की व्यवस्था भी की जाएगी. इससे राम भक्त आराम से घर बैठे ही लाइव प्रसारण देख पाएंगे. वहीं, गर्मी को देखते हुए भी भक्तों के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं.

गर्मी से बचने के भी हो रहे इंतजाम

जानकारी दें कि अप्रैल की शुरुआत से ही गर्मी अपना भयानक रूप दिखा रही है. गर्मी से बचने के लिए राम मंदिर परिसर के आस पास टेंट के इंतजाम किए जा रहे हैं. वहीं, गर्म जमीन से बचने के लिए मैट बिछाए जाएंगे. इसी के साथ 50 से अधिक जगहों पर पीने के पानी का इंतजाम किया जाएगा. इसी के साथ ओआरएस के पाउडर का इंतजाम भी किया जा रहा है.

भीड़ को लेकर खास इंतजाम

आपको बता दें राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि वर्तमान में राम लला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की कुल 4 लाइन लगाई जा रही हैं. भक्तों की भारी संख्या को देखते हुए आने वाले दिनों में 7 लाइनों का इंतजाम किया जाएगा.

इतना ही नहीं राम मंदिर में राम लला के दर्शन करने वाले भक्तों के लिए बैठने की व्यवस्था भी की जाएगी. वहीं, अधिक से अधिक लोगों को प्रसाद मिले इसकी कोशिश भी की जा रही है. राम नवमी के दिन होने वाली भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए चंपत राय ने सभी श्रद्धालुओं से निवेदन किया है कि वो अपने घर पर ही रामनवमी मनाएं और घर बैठे ही लाइव प्रसारण के द्वारा राम लला के दर्शन करें.

यह भी पढ़ें: पूर्वांचल के इस शहर से नई दिल्ली के लिए चलेगी पहली स्लीपर वंदे भारत! जानिए क्या है प्रस्ताव

Latest News

Israel-Hezbollah War: इजरायल ने लेबनान पर किया भयंकर हमला, 47 लोगों की गई जान

Israel-Hezbollah War: इजरायल ने पूर्वी लेबनान में बड़ा विनाशकारी हमला किया है. इस हमले में 47 लोगों की जान...

More Articles Like This