Ram Navami 2025: रामनवमी पर शिरडी से अयोध्या तक भव्य आयोजन, हावड़ा में निकली शोभायात्रा

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ram Navami 2025: श्री रामनवमी (Ram Navami 2025) का पर्व देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. शिरडी में रामनवमी उत्सव पर विशाल जुलूस निकाला गया और अयोध्या में भगवान राम का अभिषेक श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना. हावड़ा में भी शोभायात्रा निकली, जिसमें भक्तों ने उत्साह से हिस्सा लिया.

शिरडी में दिखी भव्यता

श्री रामनवमी उत्सव पर शिरडी में भक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया. तीन दिवसीय इस उत्सव के तहत अखंड पारायण के बाद साईं बाबा की तस्वीर, पोथी और वीणा के साथ भव्य जुलूस निकाला गया. इस जुलूस में संस्थान की अध्यक्ष और प्रधान जिला न्यायाधीश अंजू शेंडे (सोनटक्के) ने पोथी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोरक्ष गाडीलकर ने वीणा और उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी भिमराज दराडे व प्रशासकीय अधिकारी रामदास कोकणे ने साईं बाबा की तस्वीर हाथ में थामी.

प्रभु श्रीराम के लगे नारे

मंदिर प्रमुख विष्णु थोरात, जनसंपर्क अधिकारी तुषार शेलके, संरक्षण अधिकारी रोहिदास माली, पुजारी, शिरडी के ग्रामवासी और साईं भक्त बड़ी संख्या में शामिल हुए. आध्यात्मिक माहौल में निकले इस जुलूस में श्रद्धालुओं ने साईं बाबा और प्रभु श्रीराम के नारे लगाए. आज रात भर साईं बाबा मंदिर दर्शन के लिए खुला रहेगा. देशभर से आए भक्तों ने पालकी जुलूस में हिस्सा लिया. एक श्रद्धालु ने कहा, “साईं बाबा में श्रीराम बसे हैं. दोनों के दर्शन से मन को बहुत सुकून मिलता है.”

राम मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

रामनवमी पर अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी और राम मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. पंडित विट्ठल महाराज ने बताया कि आज भगवान राम का प्राकट्य उत्सव मनाया जा रहा है. सुबह श्रृंगार आरती हुई, जिसके बाद यज्ञ और पूजन शुरू हुआ. आज वाल्मिकी रामायण और रामचरितमानस का पाठ होगा. भगवान को 56 भोग लगाया जाएगा. भक्तों का कहना है कि इस पवित्र दिन रामलला के दर्शन से जीवन धन्य हो जाता है. अयोध्या में चारों ओर भक्ति का माहौल छाया हुआ है.

Ram Navami 2025: Ram Lalla's Grand 'Abhishek' Ceremony on April 6 in Ayodhya  - All You Need to Know

हावड़ा में निकली शोभायात्रा

रामनवमी के मौके पर हावड़ा में श्यामश्री मोड़ से राम मंदिर तक शोभायात्रा निकाली गई. शिव शंकर साधु खान के नेतृत्व में आयोजित इस शोभायात्रा में भाजपा नेता सजल घोष शामिल हुए. जब उनसे पिछले दिन शोभायात्रा में हथियारों के इस्तेमाल न किए जाने पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “हर बात का जवाब देना जरूरी नहीं. अगर हथियार लेना गुनाह है, तो क्या यह सिर्फ रामनवमी पर दिखता है? बाकी दिन क्यों नहीं?”

ये भी पढ़ें- Ram Navami 2025: रामनवमी का पर्व आज, राष्ट्रपति मुर्मू, गृह मंत्री शाह समेत इन नेताओं ने दी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं

Latest News

बाबा विश्वनाथ ने अपने आराध्य प्रभु श्री राम का देखा सूर्याभिषेक

Varanasi: बाबा विश्वनाथ ने अपने आराध्य प्रभु श्री राम का सूर्याभिषेक देखा। श्री काशी विश्वनाथ धाम में अयोध्या से...

More Articles Like This