Ram Navami 2025: रामनवमी का पर्व आज, राष्ट्रपति मुर्मू, गृह मंत्री शाह समेत इन नेताओं ने दी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ram Navami 2025: आज देशभर में राम नवमी (Ram Navami 2025) का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. देशभर के मंदिरों में भक्तों के आस्था का सैलाब उमड़ा है. इस खास अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है.

राष्ट्रपति मुर्मू ने दी शुभकामनाएं

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक्स पर लिखा, “सभी देशवासियों को रामनवमी के पावन पर्व की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. यह त्योहार धर्म, न्याय और कर्तव्य-परायण होने का संदेश देता है. मर्यादापुरुषोत्तम प्रभु श्री राम ने मानव जाति के लिए त्याग, वचनबद्धता, समरसता और शौर्य के उच्च आदर्श प्रस्तुत किए हैं. उनके सुशासन यानी रामराज्य की अवधारणा को आदर्श माना जाता है. मेरी मंगलकामना है कि इस शुभ अवसर पर सभी देशवासी विकसित भारत के निर्माण के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लें.”

केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने दी बधाई

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर भगवान राम की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “जय श्री राम! सभी रामभक्तों को रामनवमी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ. प्रभु श्री राम का जीवन सत्य, सेवा और मानव मूल्यों के रक्षा की प्रेरणा देता है. प्रभु से सभी के स्वस्थ, सुदीर्घ और समृद्ध जीवन की कामना करता हूँ.”

 

राज्यपाल ने भी दी बधाई

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “भगवान राम का जीवन हम सभी के लिए आदर्श है. उनके द्वारा स्थापित नैतिकता, मर्यादा और कर्तव्यनिष्ठा को जीवन में आत्मसात करना चाहिए. उनके जीवन आदर्शों से प्रेरणा लेकर उसे अपने आचरण में उतारना चाहिए.” उन्होंने सभी के जीवन में सुख, समृद्धि की कामना की है.

ये भी पढ़ें- Ram Navami 2025: राम नवमी आज, PM मोदी और सीएम योगी ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं

Latest News

अपने संसदीय क्षेत्र के 50वें दौरे पर कल काशी आएंगे पीएम मोदी

Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र के 50वें दौरे पर शुक्रवार को काशी पहुंचेंगे। वहीं यूपी की योगी...

More Articles Like This