Ram Navami 2025: राम नवमी आज, PM मोदी और सीएम योगी ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Ram Navami 2025: आज, 6 अप्रैल को देशभर में राम नवमी का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देशवासियों को राम नवमी की शुभकामनाएं दी है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, प्रभु श्रीराम सशक्त, समृद्ध और समर्थ भारत के संकल्प को निरंतर नई ऊर्जा प्रदान करें.

पीएम मोदी ने रामनवमी की दीं शुभकामनाएं 

पीएम मोदी ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, “सभी देशवासियों को रामनवमी की ढेरों शुभकामनाएं। प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव का यह पावन-पुनीत अवसर आप सबके जीवन में नई चेतना और नया उत्साह लेकर आए, जो सशक्त, समृद्ध और समर्थ भारत के संकल्प को निरंतर नई ऊर्जा प्रदान करें। जय श्रीराम!”

सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं

वहीं, सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को राम नवमी की शुभकामनाएं देते हुए सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, “रामाय रामभद्राय रामचन्द्राय वेधसे। रघुनाथाय नाथाय सीतायाः पतये नमः॥” उन्होंने आगे लिखा “भारत के प्राण, मानवता के आदर्श, धर्म के सर्वोत्तम स्वरूप, हमारे आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के पावन अवतरण दिवस ‘श्री राम नवमी’ की समस्त रामभक्तों एवं प्रदेश वासियों को मंगलमय शुभकामनाएं! भारत की आस्था, मर्यादा और दर्शन में राम हैं। राम भारत की ‘अनेकता में एकता’ के सूत्र हैं।
जन-जन की आस्था के केंद्र प्रभु श्री राम की कृपा चराचर जगत पर बनी रहे। सबका कल्याण हो, यही प्रार्थना है। श्री राम नवमी का यह पावन पर्व मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की शिक्षाओं और आदर्शों को अपने व्यक्तित्व में उतारने के लिए संकल्पित होने का एक अवसर है। करुणानिधान प्रभु श्री राम की जय!

More Articles Like This

Exit mobile version