Ram Navmi के लिए अयोध्या के राम मंदिर में हुई ये तैयारि‍यां, प्रसाद वितरण के लिए बनाए गए काउंटर

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ram Navmi 2025 : राम नवमी को बेहद खास तरीके से मनाने के लिए अयोध्या के राम मंदिर में तैयारियां पूरी कर ली गई है. राम नवमी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के अयोध्या में आने की संभावना है, जिसके लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने खास तैयारियां की है. इस बार भीड़ नियंत्रण के लिए वीवीआईपी आवागमन के लिए भी अलग व्यवस्था की गई है.

अयोध्‍या के रामलला मंदिर में सभी बातों को ध्यान में रखकर ही रणनीति बनाई गई है और अब तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है. मंदिर में राम नवमी के मौके पर मेला भी लगा है, जिसमें वीवीआईपी एंट्री भी होगी. इसके लिए एंट्री उत्तर प्रवेश द्वार से की गई है.

राम नवमी मेले को लेकर दिए गए ये निर्देश

इसके अलावा, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के निर्देशों पर उत्तरी प्रवेश द्वार की निर्माण एजेंसी को काम पूरा करने के निर्देश दिए गए है, जिसके तहत जिन कामों में ज्‍यादा समय लगने वाला है उन्‍हें मेले के समय रोकने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा, सभी कार्यों को पूरा कर गेट के सामने पूरी सफाई व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए है.

तीर्थ क्षेत्र के मुताबिक निर्माण एजेंसी यूपीआरएनएन के अधिकारी आदेश का पालन करने में लगे हुए है. माना जा रहा है कि राम नवमी को देखते हुए यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ सकती है. ऐसे में वापसी क्रासिंग श्री से सुनिश्चित कराने का निर्देश दिए गए है. वहीं, यदि भीड़ सामान्य रही तो 5 से 6 अप्रैल को क्रासिंग श्री को निकास द्वार के तौर पर उपयोग किया जाएगा.

बनेंगे प्रसाद वितरण काउंटर

वहीं, इस दौरान श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा फैसला हुआ है कि प्रयागराज के महाकुंभ के दौरान भीड़ होने की संभावना है. इसी बीच अंगद टीला का एग्जिट गेट बंद कर दिया गया था, जिसे खोला नहीं जाएगा. वहीं, इससे पहले अंगद टीला मार्ग बंद किया गया था और भोग प्रसाद वितरण की सेवा भी बंद करनी पड़ी थी, लेकिन इस बार ऐसी व्यवस्था की गई है कि प्रसाद वितरण सेवा में कोई रुकावट नहीं आएगी.

रामलला के खास प्रसाद का वितरण

रामलला के खास प्रसाद इलायची दाना का वितरण भी भक्तों को किया जाएगा. इसके लिए अतिरिक्त काउंटर खोले जाएंगे. प्रसाद का पैकेट बांटने के लिए श्रद्धालुओं की संख्या का अनुमान लगाया जा रहा है. बता दें कि एक बोरी में 450 प्रसाद के पैकेट होते है.

इसे भी पढें:-Ram Navami 2025: रामनवमी पर करें श्रीराम के इन 108 नामों का जाप, पूरी होगी हर मनोकामना

 

Latest News

Chaitra Navratri 2025: दुर्गाष्टमी के दिन जरूर करें ये उपाय, आदिशक्ति पूरी करेंगी हर मनोकामना

Chaitra Navratri 2025 Ashtami Upay: चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है. नवरात्रि का आठवां दिन मां जगदम्‍बा...

More Articles Like This