Ramlala Pran Pratishtha: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर सनातन प्रेमियों में उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी रामलला के लिए खास तोहफे भेज रहे हैं. वहीं, इस दिन अयोध्या में विश्व का सबसे बड़ा दीपक जलाया जाएगा. आइए जानते हैं, इस दीपक की लंबाई-चौड़ाई…
दरअसल, अयोध्या में एक ऐसे संत हैं जो विश्व की सबसे बड़ी दीपक यानी की 28 मीटर की दीपक बनवा रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह दीपक 20 जनवरी तक बनकर तैयार हो जाएगा. जिसे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा यानी 22 जनवरी 2024 के दिन जलाया जाएगा और निरंतर जलता रहेगा. बताया जा रहा है कि यह कहीं ना कहीं विश्व का सबसे बड़ा दीपक होगा.
सवा कुंटल बत्ती से जाएगी राम ज्योति
जगतगुरु परमहंस आचार्य ने इस राम ज्योति को लेकर बताया कि यह त्रेता युग का दीपक है. जैसा कि वेदों पुराणों में भी शास्त्रों में इसका वर्णन है. उस समय में हर चीजों का आकार बड़ा होता था. उस समय की परिकल्पना करके 28 मीटर की लंबाई चौड़ाई का दीपक बन रहा है. इस दीपक के लिए सभी तीर्थ के जल मांगये गए हैं. सभी तीर्थ की मिट्टी मंगाई गई है हिमालय से हेमखंड मंगाया गया है समुद्र का जल हम स्वयं लेकर के आए हैं. यह बहुत ही अद्भुत होगा सवा कुंटल शुद्ध गाय के घी से अभिषेक करके इसको तैयार किया गया है. यह 20 जनवरी के पहले तैयार हो जाएगा. 21 कुंतल सरसों के तेल और सवा कुंटल बत्ती से इस राम ज्योति दीपक को जलाया जाएगा और यह प्राण प्रतिष्ठा तक जलता ही रहेगा.
ये भी पढ़ें- Adani-Hindenburg Case: अडानी-हिंडनबर्ग मामले में SC का बड़ा फैसला, सेबी को जांच के लिए दिया 3 महीने का और समय