Ram Navami Ayodhya: आज पूरे देश में रामजन्मोत्सव की धूम है. वहीं, राम नगरी अयोध्या में इस बार अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है. सुबह साढ़े तीन बजे से ही रामलला के दर्शन शुरू हो गए हैं. अयोध्या में रामभक्तों की भारी भीड़ जुटी हुई है. क्योंकि 500 सालों बाद पहला मौका है, जब रामलला सरकार अपने भव्य राम मंदिर में विराजमान हैं.
#WATCH अयोध्या, उत्तर प्रदेश: राम नवमी के अवसर पर श्री राम जन्मभूमि मंदिर में पूजा की गई।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार अयोध्या के राम मंदिर में #RamNavami मनाई जा रही है।
(सोर्स: मंदिर पुजारी) pic.twitter.com/HMCRf1osZo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 17, 2024
दोपहर 12 बजे होगा सूर्याभिषेक
आज का दिन हर राम भक्तों के लिए बहुत खास है. आज अयोध्या के राम मंदिर में अभिजीत मुहूर्त में दोपहर 12 बजकर 16 मिनट पर रामलला के विग्रह का सूर्याभिषेक होगा.
25 लाख भक्तों के पहुंचने का अनुमान
रामनवमी के खास मौके पर रामनगरी अयोध्या में भारी भीड़ लगी हुई है. राम मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे हैं. सुबह साढ़े तीन बजे मंगला आरती के बाद से ही रामलला के दर्शनों के लिए भक्तों की कतारें लगी हुई हैं. आज रामनगरी अयोध्या में 25 लाख भक्तों के पहुंचने का अनुमान लगाया गया है.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने ट्वीट किया, “श्री राम नवमी की पावन बेला में आज, श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्रभु श्री रामलला सरकार का दिव्य अभिषेक किया गया।।” pic.twitter.com/XN2ZwykkDU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 17, 2024
जानिए पूरा कार्यक्रम
रामनवमी पर भक्त सुबह से ही लगातार रामलला के दर्शन भी कर रहे हैं, केवल भोग लगाते वक्त थोड़ी देर के लिए पर्दा किया गया. आज रामनवमी के मौके पर मंदिर रात 11 बजे तक खुला रहेगा. इस दौरान बीच-बीच में भोग और आरती भी होगी. दोपहर 12 बजकर 16 मिनट पर रामलला के ललाट पर सूर्य की किरणों से अभिषेक होगा. करीब 4 मिनट तक रामलला के ललाट पर सूर्य की किरणों का अभिषेक होगा. इस दौरान गर्भगृह के अंदर की तस्वीरों को अयोध्या में श्रद्धालुओं तक पहुंचाने के लिए 100 LED स्क्रीन लगाई गई हैं.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
रामनवमी के मौके पर अयोध्या धाम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. अयोध्या के चप्पे-चप्पे पर पुलिस और पैरा मिलिट्री के जवान तैनात हैं. दर्शन करने आए भक्तों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसको लेकर प्रशासन हर संभव कोशिश कर रहा है.
नारदादि सनकादि मुनीसा।
दरसन लागि कोसलाधीसा।।
दिन प्रति सकल अजोध्या आवहिं।
देखि नगरु बिरागु बिसरावहिं।।नारद आदि और सनक आदि मुनीश्वर सब कोसलराज श्री रामजी के दर्शन के लिए प्रतिदिन अयोध्या आते हैं और उस दिव्य नगर को देखकर वैराग्य भुला देते हैं।
Narada, Sanaka and other rishis… pic.twitter.com/pdOeTA9ov2
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) April 16, 2024