Jharkhand News: प्रवर्तन निदेशाल (ईडी) ने झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम (Alamgir Alam) को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन जारी किया है. ईडी ने उन्हें 14 मई को पूछताछ के लिए बुलाया है. आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दीः पिछले दिनों मंत्री आलमगीर आलम के पीएस व निलंबित झारखंड प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी संजीव लाल व सहायक जहांगीर आलम के घर से करोड़ों की कैश बरामदगी हुई थी. संजीव लाल व जहांगीर आलम को ईडी ने 7 मई की देर रात ही अरेस्ट कर लिया था. वे फिलहाल ईडी की रिमांड पर हैं. ईडी ने इसी मामले में मंत्री को समन जारी किया है.
यह भी पढ़े: Anti Terror Ops: रियासी में 9 IED, 3 पिस्टल सहित हथियारों की खेप बरामद