ममता बनर्जी पर फूटा दुष्कर्म पीड़िता की मां का गुस्सा, बोलीं- ‘वो नहीं समझ सकती बच्चा गंवाने का दर्द…’

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Kolkata Doctor Case: कोलकाता के सरकारी आरजी कर अस्पताल में लेडी डॉक्टर की हत्या को लेकर देश भर में आक्रोश है. इस बीच पीड़िता महिला चिकित्सक की मां ने सीएम ममता बनर्जी को एक बार फिर निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने बुधवार को जो कहा, “उससे हमें बहुत दुख हुआ कि परिवार न्याय नहीं चाहता. पूरा देश हमारी बेटी के लिए न्याय की मांग कर रहा है और हम न्याय नहीं चाहेंगे?” उन्होंने कहा, ममता बनर्जी को बेटा या बेटी नहीं हैं. इस वजह से वो बच्चा गंवाने का दर्द नहीं समझ सकतीं.

मुख्‍यमंत्री के बयान से हमें बहुत दुख हुआ: पीड़िता की मां

पीड़िता की मां ने बेटी को न्याय के लिए आंदोलन करने वालों से इसे जारी रखने का आह्वान किया. उन्होंने कहा, सीएम के बयान से हमें बहुत दुख हुआ है. वो (ममता) जो चाहे वो बोले हम अपना दुख किसी को नहीं समझा सकते. पूरी दुनिया मेरी बेटी के साथ खड़ी है. पीड़िता की माता-पिता ने कहा, हम न्याय की उम्मीद करते हैं, जो लोग हमारे लिए न्याय की मांग कर रहे हैं, हम उनके हमेशा आभारी रहेंगे.

अगर हम उनकी कोई मदद कर सकते हैं, तो हम जरूर करेंगे. उन्‍होंने कहा आगे कि हम पुलिस के काम के संतुष्ट नहीं थे, इसलिए हम हाई कोर्ट के पास गए थे और कोर्ट ने यह मामला सीबीआई को दिया. हमें शुरू से ही विभाग (आरजी कर मेडिकल कालेज एवं अस्पताल) पर शक था. शुरू से ही अस्पताल प्रशासन मामले को दबाने की कोशिश कर रहा था. उन्होंने हमें बहुत देरी से सूचना दी.

Latest News

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने की वक्फ संशोधन विधेयक की सराहना, कहा- “राष्ट्रहित में लिए गए फैसले का विरोध करना राष्ट्र द्रोह…”

मोदी सरकार के वक्फ संशोधन विधेयक की कल्कि धाम के पीठाधीश्वर और श्री कल्कि फाउंडेशन के संस्थापक आचार्य प्रमोद...

More Articles Like This

Exit mobile version