रश्मि शुक्ला को गैरकानूनी तरीके से देवेंद्र फडणवीस ने नियुक्त था डीजीपी: संजय राउत

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Maharashtra Assembly Elections 2024: राज्यसभा सांसद एवं शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने महाराष्ट्र चुनाव से ठीक पहले डीजीपी रश्मि शुक्ला को हटाए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. बता दें कि संजय राउत ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्‍होंने कहा, रश्मि शुक्ला को पुलिस डीजीपी बनाना एक अपराध है, देवेंद्र फडणवीस ने गृहमंत्री रहते हुए उनको गैरकानूनी तरीके से नियुक्त किया. वह निलंबित थीं और उन्होंने अपने पद पर रहते हुए भाजपा विरोधियों के फोन टैप किए.

देवेंद्र फडणवीस ने रश्मि शुक्ला के ऊपर से हटा दिए सभी मुकदमे- संजय राउत

उस वक्त जो विधायक चुनकर आए थे, उनको धमकाया और डराया गया. उनको सस्पेंड किया गया था और वह जेल जाने वाली थीं. शिवसेना नेता संजय राउत ने आगे कहा, सत्ता परिवर्तन के बाद गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पहला काम यह किया कि उन्होंने रश्मि शुक्ला के ऊपर से सभी मुकदमे हटा दिए और फिर उनको पुलिस का महासंचालक बना दिया. यह बहुत बड़ा अपराध है और भारतीय जनता पार्टी का पूरा एजेंडा यह चला रही थीं. पुलिस महासंचालक का कार्यालय, पुलिस कार्यालय बन गया था. विपक्ष के नेताओं की कभी बात नहीं सुनी गई.

संजय राउत ने कहा, “ऐसे व्यक्ति को हटाने के लिए हम बार-बार चुनाव आयोग से शिकायत कर रहे थे. ऐसे में चुनाव आयोग को लगा कि अगर उनका तबादला नहीं किया जाएगा, तो आयोग की थोड़ी बची हुई इज्जत भी चली जाएगी. यही वजह है कि उनका तबादला कर दिया गया.

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This