Ratan Tata Death: देश ने नम आंखों से रतन टाटा को दी विदाई, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ratan Tata Death: दिग्गज उद्योगपति पद्म विभूषण रतन टाटा का आज मुंबई के वर्ली श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. इसी के साथ वह पंचतत्व में विलीन हो गए. उनका देहांत बुधवार देर रात हो मुंबई के एक निजी अस्पताल मे हो गया था. अंतिम संस्कार से पहले रतन टाटा के पार्थिव शरीर को तिरंग में लपेटा गया था. अंतिम संस्कार से पहले रतन टाटा के पार्थिव शरीर को प्रार्थना सभा में रखा गया, जहां पर वहां मौजूद लोगों ने श्रद्धांजलि दी.

अंतिम संस्कार के दौरान श्मशान घाट पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मौजूद थे. इसी के साथ वहां पर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल समेत कई अन्य दिग्गज मौजूद रहे.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया और लिखा कि रतन टाटा जी के निधन पर शोक व्यक्त करने वाले लाखों भारतीयों में शामिल हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भी पुष्पांजलि अर्पित की. रतन टाटा जी को हमेशा देशभक्ति और अखंडता के प्रतीक के रूप में याद किया जाएगा.

रतन टाटा के निधन पर हीरो एंटरप्राइज के चेयरमैन सुनील कांत मुंजाल ने कह कि वे न केवल उद्योग के लिए बल्कि देश के लिए भी एक सच्चे नेता थे. वे एक अद्भुत इंसान थे, एक दूरदर्शी व्यक्ति जो उद्योग को भविष्य की ओर देखते थे. उन्होंने भारत में ऐसी कंपनियाँ बनाईं जो दुनिया के हर पहलू में वैश्विक थीं. उन्होंने यह सब बहुत विनम्रता के साथ किया.

More Articles Like This

Exit mobile version