Ratan Tata Death: दिग्गज उद्योगपति पद्म विभूषण रतन टाटा का आज मुंबई के वर्ली श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. इसी के साथ वह पंचतत्व में विलीन हो गए. उनका देहांत बुधवार देर रात हो मुंबई के एक निजी अस्पताल मे हो गया था. अंतिम संस्कार से पहले रतन टाटा के पार्थिव शरीर को तिरंग में लपेटा गया था. अंतिम संस्कार से पहले रतन टाटा के पार्थिव शरीर को प्रार्थना सभा में रखा गया, जहां पर वहां मौजूद लोगों ने श्रद्धांजलि दी.
#WATCH | Last rites of veteran industrialist Ratan Tata, being performed with state honour at Worli crematorium in Mumbai pic.twitter.com/08G7gnahyS
— ANI (@ANI) October 10, 2024
अंतिम संस्कार के दौरान श्मशान घाट पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मौजूद थे. इसी के साथ वहां पर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल समेत कई अन्य दिग्गज मौजूद रहे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया और लिखा कि रतन टाटा जी के निधन पर शोक व्यक्त करने वाले लाखों भारतीयों में शामिल हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भी पुष्पांजलि अर्पित की. रतन टाटा जी को हमेशा देशभक्ति और अखंडता के प्रतीक के रूप में याद किया जाएगा.
Union Home Minister Amit Shah tweets, “Have joined millions of Indians to grieve the sad demise of Ratan Tata Ji. Also laid a wreath on behalf of PM Narendra Modi. Ratan Tata Ji will always be remembered as a beacon of patriotism and integrity…” pic.twitter.com/J8zSTqlhPj
— ANI (@ANI) October 10, 2024
रतन टाटा के निधन पर हीरो एंटरप्राइज के चेयरमैन सुनील कांत मुंजाल ने कह कि वे न केवल उद्योग के लिए बल्कि देश के लिए भी एक सच्चे नेता थे. वे एक अद्भुत इंसान थे, एक दूरदर्शी व्यक्ति जो उद्योग को भविष्य की ओर देखते थे. उन्होंने भारत में ऐसी कंपनियाँ बनाईं जो दुनिया के हर पहलू में वैश्विक थीं. उन्होंने यह सब बहुत विनम्रता के साथ किया.
#WATCH | Delhi: On the demise of Ratan Tata, Chairman of Hero Enterprise, Sunil Kant Munjal says, “He was a true leader not just for the industry but for the country. He was an amazing human being, a visionary looking at industry far into the future. He created companies in India… pic.twitter.com/Clp4vmEmdq
— ANI (@ANI) October 10, 2024