Ratan Tata Successor: कौन होगा रतन टाटा का उत्तराधिकारी? जानिए किसके पास जाएगा 3800 करोड़ का साम्राज्य

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ratan Tata Successor: भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा का 86 साल की उम्र में निधन हो गया है. टाटा ग्रुप को दुनिया भर में प्रसिद्धि दिलाने वाले उद्योगपति रतन टाटा के निधन के बाद पूरे देश में शोक की लहर है. आज शाम 4 बजे रतन टाटा का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनके चाहने वालों को आज वे बहुत याद आ रहे हैं. वहीं, लोगों के मन में अब यह सवाल भी है कि रतन टाटा का अगला उत्तराधिकारी कौन होगा. उनकी 3800 करोड़ रुपये की संपत्ति का वारिस कौन होगा?

कौन होगा रतन टाटा का वारिस?

दरअसल, यह तो हम सब जानते हैं कि रतन टाटा ने कोई शादी नहीं की थी. इसलिए उनकी कोई संतान भी नहीं है. अगर उनकी कोई संतान होती तो शायद यह सवाल कभी खड़ा नहीं होता कि उनका उत्तराधिकारी कौन होगा. ऐसे में रतन टाटा की संपत्ति का वारिस कौन होगा, इसे लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं. इस समय रतन टाटा के सौतेले भाई नोएल टाटा संभावित उत्तराधिकारियों में टॉप पर चल रहे हैं.

बता दें कि नोएल टाटा, रतन टाटा के पिता नवल टाटा की दूसरी पत्नी सिमोन से जन्मे हैं. परिवार का हिस्सा होने के कारण भी उत्तराधिकारियों में नोएल टाटा का नाम काफी ज्यादा लिया जा रहा है. नोएल टाटा के तीन बच्चे हैं. ये माया टाटा, नेविल टाटा और लिया टाटा हैं. ये भी रतन टाटा की संपत्ति के संभावित उत्तराधिकारियों में शामिल हैं.

क्या करते हैं नोएल टाटा के बच्चे

नोएल टाटा के तीनों बच्चे इस समय टाटा ग्रुप में अलग-अलग जिम्मेदारियां संभाल रहे हैं. 34 साल की माया टाटा ने टाटा अपॉर्चुनिटीज फंड और टाटा डिजिटल में अपनी भूमिकाएं निभाई हैं.टाटा न्यू ऐप की लॉन्चिंग में उनका काफी योगदान था.

32 साल के नेविल टाटा ट्रेंट लिमिटेड में प्रमुख हाइपरमार्केट चेन स्टार बाजार को लीड कर रहे हैं. वहीं, 39 साल की लिया टाटा, टाटा ग्रुप के हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को देख रही हैं. वे ताज होटल्स रिसॉर्ट्स एंड पैलेसेस को संभाल रही हैं. वे इंडियन होटल कंपनी की भी देखरेख करती हैं.

Latest News

Israel-Hezbollah War: इजरायल ने लेबनान पर किया भयंकर हमला, 47 लोगों की गई जान

Israel-Hezbollah War: इजरायल ने पूर्वी लेबनान में बड़ा विनाशकारी हमला किया है. इस हमले में 47 लोगों की जान...

More Articles Like This