Rekha Gupta: आज दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के रूप में रेखा गुप्ता रामलीला मैदान में शपथ लेंगी. उनके साथ उनकी कैबिनेट के 6 मंत्री भी शपथ ग्रहण करेंगे. इस दौरान रामलीला मैदान में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा समेत कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी.
वादा हर हाल में पूरा करेंगी भाजपा
वहीं, शपथ ग्रहण करने से पहले ही रेखा गुप्ता ने दिल्ली की महिलाओं मासिक सहायता के बारे में आश्वस्त किया. उन्होंने कहा कि अपने वादे को पूरा करेंगी. बीजेपी की सरकार महिलाओं को 2,500 रुपये माह की वित्तीय सहायता देने के अपने चुनावी वादे को पूरा करेगी. इस मासिक सहायता की पहली किस्त 8 मार्च तक पात्र महिलाओं के खातों में पहुंच जाएगी.
पीएम के सपने को पूरा करना विधायको की जिम्मेदारी
दिल्ली की होने वाली सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने को साकार करना दिल्ली के सभी 48 बीजेपी विधायकों की जिम्मेदारी है. हम महिलाओं के लिए वित्तीय सहायता समेत अपने सभी वादों को निश्चित रूप से पूरा करेंगे. महिलाओं को 8 मार्च तक उनके खातों में पैसे निश्चित ही पहुंचा दी जाएगी.
बीजेपी ने किया था वादा
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव में सत्ता में आने पर महिलाओं के लिए 2,100 रुपये मासिक सहायता की घोषणा की थी. वहीं, बीजेपी ने भी अपने घोषणापत्र में 2,500 रुपए की मासिक सहायता का वादा किया था. ऐसे में दिल्ली विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने 70 में से 48 सीट पर कब्जा कर जीत हासिल की, जिसके बाद दिल्ली के नए सीएम के रूप में रेखा गुप्ता को चुना गया है, जो 20 फरवरी को दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर शपथ दिल्ली के सीएम के रूप में शपथ ग्रहण करेगी.
इसे भी पढें:-भारत-मलेशिया की दोस्ती होगी और भी गहरी, इन क्षेत्रों में सहयोग पर दोनों देशों के बीच बनी सहमति