भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की उम्र में गुरुवार (26 दिसंबर) को निधन हो गया. वह उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे. पूर्व पीएम डा. मनमोहन सिंह के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर उनके साथ केंद्रिय गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा भी मौजूद थे. पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि देने के बाद पीएम मोदी ने उन्हें याद करते हुए एक वीडियो संदेश भी जारी किया. उन्होंने अपने वीडियो संदेश में कहा, डॉ. मनमोहन सिंह का जाना एक राष्ट्र के रूप में भी हमारे लिए बड़ी क्षति है. विभाजन के उस दौर में बहुत कुछ खोकर भारत आना और यहां जीवन के हर क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करना सामान्य बात नहीं है.
उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, उन्होंने हमे सिखाया कि हम अभाव और संघर्षों से ऊपर उठकर कैसे ऊंचाइयों को हासिल किया जा सकता है. उनका जीवन ये सीख आने वाली पीढ़ियों को देता रहेगा. उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा, देश और जनता के प्रति उनका जो कमिटमेंट था उसे हमेशा बहुत सम्मान से देखा जाएगा. प्रधनमंत्री मोदी ने आगे कहा, उनका जीवन उनकी ईमानदारी उनकी सादगी का प्रतिबिंब था. वो विलक्षण सांसद थे. उनकी विनम्रता, सौम्यता और बौद्धिकता उनकी संसदीय जीवन की पहचान बनीं. मुझे याद है कि इस साल की शुरुआत में जब राज्य सभा में उनका कार्यकाल समाप्ता हुआ. तब मैंने कहा कि सांसद के रूप में डॉक्टर साहब की निष्ठा सभी के लिए प्रेरणा है.
The passing away of Dr. Manmohan Singh Ji is deeply saddening. I extend my condolences to his family and admirers.https://t.co/6YhbaT99dq
— Narendra Modi (@narendramodi) December 27, 2024
उन्होंने हर दल के व्यक्ति से रखा संपर्क- पीएम मोदी
वो व्हील चेयर पर बैठकर अहम मौकों पर आकर अपना संसदीय दायित्व निभाते थे. दुनिया की प्रतिष्ठित संस्थानों में शिक्षा लेने और सरकार के अनेक के शीर्ष पदों पर रहने के बाद वो अपने मूल्य कभी नहीं भूले. पीएम मोदी ने आगे कहा, उन्होंने हर दल के व्यक्ति से संपर्क रखा. सबके लिए सहज तौर पर उपलब्ध रहे. जब मैं सीएम था तो उनके साथ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर उनसे खुले तौर पर बात होती थी. मुझे उनसे हुई मुलाकातें देश को लेकर हुई चर्चाएं हमेशा याद रहेंगी. अभी जब उनका जन्मदिन था तब भी मैंने उनसे बात की थी. मैं डॉ. मनमोहन सिंह जी सभी देशवासियों की तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.