NIA Report: पंजाब में लगातार बढ़ रहे आतंकी हमलों पर नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने एक रिपोर्ट जारी की है. हाल ही एनआईए द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार, खालिस्तानी आतंकी नई तकनीक डेड ड्राप मॉडल के जरिए निशाना बना रहे हैं.
डेड ड्राप मॉडल से कर रहे टारगेट
इस मॉडल में आतंकी संगठन किसी भी बिल्डिंग या शख्स को निशाना बनाने के लिए मेमोरी चिप, पेन ड्राइव या डिजिटल चिप के जरिए अपना मैसेज जिसमें टारगेट, विस्फोटक की जगह बताई जाती है उसकी जानकारी अपने ओवर ग्राउंड वर्कर से साझा करते हैं.
थानों पर हमले में इनका हाथ
मालूम हो कि बीते कुछ दिनों से पंजाब के थानों पर लगातार हमले देखने को मिले हैं. थानों पर हमले में बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी हैप्पी पेंसिया और जीवन फौजी का हाथ होना बताया गया है. एनआईए ने कुछ दिन पहले पंजाब पुलिस को दी अपनी स्टेटस रिपोर्ट में थानों पर हमले को लेकर अलर्ट किया था.
एक महीने में कई हमले
जानकारी दें कि पिछले एक महीने में पंजाब में अलग-अलग पुलिस स्टेशन और चौकियों पर हमले किए गए हैं. इन हमलों में इसी डेड ड्राप मॉडल का प्रयोग किया गया है. अमृतसर के इस्लामाबाद थाने, मजीठा थाना, गुरबख्श नगर पुलिस चौकी और अजनाला थाने पर आतंकी हमले किए गए है. इन हमलों के पीछे खलिस्तानी आतंकियों के हाथ होने की बात सामने आई है.
जांच एजेंसियों के सामने एक बड़ी चुनौती
एनआईए की रिपोर्ट के मुताबिक, डेड ड्राप मॉडल के जरिए आतंकियों की साजिश को पकड़ना जांच एजेंसियों के सामने एक बड़ी चुनौती है. इस मॉडल से आतंकी संगठन अधिकतर नए लड़कों का इस्तेमाल करते हैं, जिन्हें विदेश बुलाने और पैसे का लालच दिया जाता है.
मंगलवार को भी हुआ ब्लास्ट
आज सुबह ही अमृतसर के इस्लामाबाद थाने में विस्फोट ती खबर सामने आई है. बताया गया कि धमाका आज सुबह करीब 3 बजे हुआ है. पुलिस ने बताया कि ब्लास्ट में किसी को चोट नहीं आई है. इस हमले की जिम्मेदारी गैंगस्टर फौजी ने ली है. वहीं, पुलिस जांच में करने में जुट गई है. बीती घटनाओं का संज्ञान लेकर पुलिस जांच की जा रही है. इस मामले में जल्द ही गिरफ्तारी होने हो सकती है.
ये भी पढ़ें :- Uttarakhand: कांग्रेस नेता के घर ईडी की रेड, पूर्व CM के करीबी रहे हैं राजीव