RJD विधायक के भाई ने किया सरेंडर, छापेमारी में मिला हथियार और लाखों कैश

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

पटना: बिहार के पटना जिले के दानापुर से राजद विधायक रीतलाल यादव के भाई पिंकू यादव ने दानापुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया है.

मालूम हो कि राजद के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव के भाई पिंकू यादव पर आरोप लगा था कि उसने 22 अगस्त 2024 को पटना एम्स के एक अधिकारी पर गोलीबारी करवाई थी और उन्हें धमकी भी दी थी. इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में जुटी थी.

छापामारी में मिला हथियार, कैश और नोट गीनने की मशीन
बुधवार की रात पुलिस ने घर पर छापामारी की. खगौल थाना क्षेत्र के कोथवां स्थित घर सहित कई ठिकानों पर छापामारी की गई. घर में छापामारी के दौरान पुलिस ने दो हथियार, नोट गिनने की मशीन और 11 लाख रुपये नकद सहित कई चीजें बरामद की गई हैं. यह कार्रवाई पटना एम्स के सुरक्षा अधिकारी पर दिनदहाड़े फायरिंग करने के मामले में की गई है.

रीतलाल यादव पर भी लग चुका है रंगदारी मांगने का आरोप
मालूम हो कि कुछ वर्ष पहले रीतलाल यादव भी मनी लॉड्रिंग और कुछ फौजदारी मामलों में पटना के बेउर जेल में बंद थे. बीच में उन्‍हें भागलपुर भी शिफ्ट किया गया था. फरवरी 2020 में बेटी की शादी के समय पटना हाईकोर्ट ने उन्‍हें 15 दिनों की औपबंधिक जमानत दी थी.

मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में वे 6 साल 9 महीने जेल में रहे. मई 2017 में पटना पुलिस द्वारा गिरफ्तार अपराधी सोनू कुमार ने पूछताछ में कहा था कि वह एमएलसी रीतलाल यादव का गुर्गा है. उनके इशारे पर रंगदारी वसूलता है.

More Articles Like This

Exit mobile version