‘माई बहन मान योजना’ को लेकर आरजेडी सांसद का बड़ा दावा, जानिए क्‍या कुछ कहा…

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

बिहार के उप-मुख्‍यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने शनिवार को दरभंगा में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया था. इस दौरान उन्‍होंने कहा था कि अगर राज्य में हमारी सरकार बनती है, तो हम ‘माई बहन मान योजना’ शुरू करेंगे. इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमज़ोर माताओं और बहनों के खातों में सीधे 2500 रुपये दिए जाएंगे. आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा (Manoj Kumar Jha) ने इस योजना को लेकर कहा, माई बहिन मान योजना केवल चुनावी मुद्दा नहीं है, बहुत दिनों से इस पर वो (तेजस्वी यादव) सोच रहे थे.

RJD नेता बोले- पिछले चुनावों मे भी इसपर वो सोच रहे थे…

RJD नेता मनोज कुमार झा ने आगे कहा, पिछले चुनावों मे भी इसपर वो सोच रहे थे, इस बार उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान फीडबैक लिया और ब्लूप्रिंट में विकसित किया. उसके आधार पर ये योजना लाई गई है. इसको लोक लुभावन घोषणा न कहा जाए ये एक प्रतिबद्धता है, क्योंकि अगर महिला समृद्ध होती है तो परिवार खुशहाल होता है तो तरक्की के नए आयाम, नए रास्ते खुलते हैं. उन्‍होंने कहा, जो सफोकेटिंग माहौल बिहार में है उसमें इस तरह की पहलकदमी की आवश्यकता है तो इस योजना के लिए मैं बहुत धन्यवाद देता है. उन्होंने कहा कि इस तरह की बहुत योजनाएं हैं जिसपर वो (तेजस्वी यादव) सोच रहे हैं.

More Articles Like This

Exit mobile version