‘किस मुंह से PM को करूं मना..,’ बीजेपी में जाने के सवाल पर जयंत का बड़ा बयान

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Jayant Chaudhary Statement: केंद्र सरकार ने आज पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने का ऐलान किया. चरण सिंह के साथ केंद्र ने पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव और कृषि वैज्ञानिक एम.एस स्वामीनाथन को भारत रत्न देने की बात कही. पूर्व प्रधानमंत्री और जयंत चौधरी के दादा चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने के ऐलान के बाद जयंत चौधरी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की आवाज को सुना है. आरएलडी प्रमुख ने कहा कि चरण सिंह ने अपना पूरा जीवन किसानों और देश के लिए न्योछावर किया था और उनका सम्मान करके सरकार ने किसानों का सम्मान किया है.

‘पीएम ने दिल जीत लिया’

दादा को भारत रत्न मिलने पर जयंत चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस फैसले ने दिल जीत लिया है. जयंत चौधरी ने आगे कहा कि केंद्र सरकार ने मेरे पिता स्वर्गीय अजित सिंह का सपना पूरा किया है. देश की आवाज केवल और केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही समझते हैं.

जयंत चौधरी ने कहा कि देश के किसानों और मजदूरों के लिए केंद्र सरकार काम कर रही है. केंद्र के इस फैसले को चुनावी फैसला कहने पर जयंत ने कहा कि इसे चुनावी फैसला नहीं कहा जा सकता है. इसे दलगत राजनीति से ऊपर उठकर देखना चाहिए

मैं किस मुंह से इनकार करूं?

दादा चरण सिंह को मिले सम्मान पर जब जयंत से पूछा गया कि क्या वो बीजेपी के साथ जाएंगे. इस पर उन्होंने कहा कि अब मैं किस मुंह से इनकार करूं? जयंत के इस बयान के बाद कुछ हद तक साफ़ हो गया है कि उनकी पार्टी आरएलडी एनडीए में जा रही है. जयंत ने यह भी कहा कि जो लोग भी इस फैसले को राजनीति और चुनाव से जोड़कर देख रहे हैं, उनकी वह आलोचना करते हैं.

पीएम ने चरण सिंह को भारत रत्न देने का किया ऐलान

जानकारी दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की बात कही. उन्होंने अपने एक्स पर लिखा, “यह बेहद खुशी की बात है कि भारत सरकार कृषि और किसानों के कल्याण में हमारे देश में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉ. एमएस स्वामीनाथन जी को भारत रत्न से सम्मानित कर रही है. उन्होंने चुनौतीपूर्ण समय के दौरान भारत को कृषि में आत्मनिर्भरता हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और भारतीय कृषि को आधुनिक बनाने की दिशा में उत्कृष्ट प्रयास किए. हम एक अन्वेषक और संरक्षक के रूप में और कई छात्रों के बीच सीखने और अनुसंधान को प्रोत्साहित करने वाले उनके अमूल्य काम को भी पहचानते हैं. डॉ. स्वामीनाथन के दूरदर्शी नेतृत्व ने न केवल भारतीय कृषि को बदल दिया है, बल्कि देश की खाद्य सुरक्षा और समृद्धि भी सुनिश्चित की है. वह ऐसे व्यक्ति थे, जिन्हें मैं करीब से जानता था और मैं हमेशा उनकी अंतर्दृष्टि और इनपुट को महत्व देता था.”

सपा के साथ था आरएलडी का गठबंधन

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपनी पहचान रखने वाली आरएलडी का गठबंधन अभी तक सपा के साथ था. जनवरी के महीने में 7 सीटों पर सपा के साथ आरएलडी की बात बनी थी. हांलांकि जयंत चौधरी इस गठबंधन से खुश नहीं थे. बीते बुधवार को उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. इसके बाद बीजेपी और आरएलडी के गठबंधन की बात कही जाने लगी. जयंत के बयान से एक बात साफ है कि आरएलडी बीजेपी का गठबंधन तय है.

यह भी पढ़ें: 

More Articles Like This

Exit mobile version