Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में मजदूरों को ले जा रही बस खदान में गिरी, 12 की मौत, 20 से ज्यादा घायल

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया है. एक तेज रफ्तार बस मिट्टी की खदान में अनियंत्रित होकर गिर गई. जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 20 से ज्‍यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आनन-फानन में सभी घायलों को अस्पताल में एडमिट कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है.

हादसे में 12 लोगों की मौत

प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की देर शाम कुम्हारी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत खपरी गांव के पास एक बस अनियंत्रित होकर मुरम मिट्टी की खदान में गिर गई. जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि डिस्टलरी कंपनी में काम करने वाले कामगार अपनी शिफ्ट खत्म होने के बाद घर जा रहे थे तभी ये हादसा हो गया. इन सभी को जिले के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. पुलिस अधीक्षक हरीश पाटिल ने बताया, प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, लगभग 40 लोगों से भरी बस सड़क से फिसलकर 40 फीट गहरी मुरम खदान में गिर गई. मुरम एक प्रकार की मिट्टी है, जिसका उपयोग निर्माण के लिए किया जाता है.

ये भी पढ़े: UP: गाजीपुर लाए गए अब्बास अंसारी, पिता मुख्तार की कब्र पर पढ़ेंगे फातिहा

Latest News

अमेरिकी राष्ट्रपति के अय्याश बेटे हंटर को जल्द मिलेगी सजा, पिता बाइडेन ने कहा- ‘बेटे को बचाने के लिए…’

Joe Biden Son Case: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं...

More Articles Like This