Road Accident In Rajasthan: राजस्थान से एक बड़ी खबर सामने आई है. राज्य के बूंदी जिले में रविवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कार काफी तेज स्पीड में थी. वहीं, आगे चल रहे ट्रक के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिया. इससे कार भी अनियंत्रित हो गई और पीछे से ट्रक में टक्कर मार दी. हादसे में कार सवार 3 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई. वहीं, एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ट्रक ड्राइवर की तलाश में लगी है. सभी शवों को मॉर्चरी में रखा गया है.
Google Trick: बिना किसी ऐप डाउनलोड किए दोस्तों को भेजें दिवाली स्टिकर्स और GIF
एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
मिली जानकारी के अनुसार तड़के सुबह एनएच 52 हाईवे पर एक बड़ा हादसा हो गया. कार की ट्रक में टक्कर हो गई. इस दर्दनाक हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मौके पर ही 3 लोगों की मौत हुई है. वहीं, एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उसने दम तोड़ दिया. पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा हिंडोली थाना क्षेत्र में हुआ. बताया जा रहा है कि एक ही परिवार के 4 लोग पुष्कर जा रहे थे. सभी की पहचान मध्य प्रदेश के आगर-मालवा जिले के गांगूखेड़ी गांव के रहने वालों के रूप में हुई है. मृतकों में देवी सिंह (50), उनकी पत्नी मानखोर कंवर (45), भाई राजाराम (40) और भतीजे जितेंद्र (20) शामिल हैं.
इस भीषण सड़क हादसे को लेकर हिंडोली पुलिस थाने के अधिकारी मनोज सिकरवाल ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ये हादसा देर रात 12.30 के आस पास हुआ है. इस दौरान एक एसयूवी कार ने हिंडोली शहर के पास एक ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी.
थाने के अधिकारी मनोज सिकरवाल के अनुसार कार के आगे चल रहे ट्रक ने अचानक से ब्रेक लगा दिया. जिस वजह से कार अनियंत्रित हो गई और ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और एक शख्स की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.
यह भी पढ़ें- Diwali Puja: इन चीजों के बिना अधूरी है मां लक्ष्मी की पूजा, जरूर करें शामिल