76वें गणतंत्र दिवस पर RSS प्रमुख मोहन भागवत ने किया ध्वजारोहण, देशभक्ति का दिया संदेश

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Republic Day 2025: भारत आज अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. पूरे देश में गणतंत्र दिवस का उत्सव मनाया जा रहा है. इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने महाराष्ट्र के ठाणे में ध्‍वजारोहण किया. इस मौके पर संघ के सदस्यों, गणमान्य व्यक्तियों और स्थानीय नागरिकों की भारी उपस्थिति रही. संघ प्रमुख मोहन भागवत ने ठाणे के स्थानीय संघ कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में ध्वजारोहण कर सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं. इस दौरान उन्होंने भारतीय संविधान की गरिमा और हमारे स्वतंत्रता संग्राम के बलिदानों को याद करते हुए कहा, “गणतंत्र दिवस न केवल हमारे संविधान के प्रति सम्मान प्रकट करने का दिन है, बल्कि यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम देश की एकता और अखंडता को बनाए रखें.”

संघ प्रमुख ने दिया देशभक्ति का संदेश

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने अपने संबोधन में युवाओं से देश की संस्कृति और परंपराओं को समझने और उन्हें आगे बढ़ाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा, “भारत केवल एक भूगोल नहीं है, यह एक जीवित संस्कृति है. हमें अपनी संस्कृति और मूल्य आधारित जीवन को अपनाकर विश्व में भारत का नाम ऊंचा करना है.”कार्यक्रम में आरएसएस के कई प्रमुख पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे. भागवत ने संघ के कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि वे समाज में समरसता और सहयोग का संदेश फैलाएं. संघ प्रमुख ने सभी को संविधान के मूल्यों का पालन करने और देश के विकास में योगदान देने का आह्वान किया. कार्यक्रम में देशभक्ति गीत गाए गए और बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं. स्थानीय नागरिकों ने भी बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी.

हमारा मार्गदर्शक है संविधान

अपने भाषण में संविधान के महत्व पर जोर देते हुए संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, “संविधान हमारा मार्गदर्शक है, और तिरंगा हमारे स्वाभिमान का प्रतीक. हमें इसकी गरिमा बनाए रखनी चाहिए और इसे हमेशा ऊंचा रखना चाहिए.”ठाणे में आयोजित यह कार्यक्रम न केवल आरएसएस के सदस्यों के लिए, बल्कि स्थानीय नागरिकों के लिए भी प्रेरणादायक रहा. मोहन भागवत ने अपने संदेश से लोगों को देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता के प्रति जागरूक किया. उनका यह कदम संविधान और तिरंगे के प्रति सम्मान को और गहरा करता है. 76वें गणतंत्र दिवस पर संघ की यह पहल देशवासियों को अपनी संस्कृति और परंपराओं पर गर्व करने की प्रेरणा देती है.

Latest News

Ballia: विधायक खेल कुंभ के तहत आयोजित हुई प्रतियोगिताएं, नौकायन में दस नाविकों ने मारी बाजी

Ballia: विधायक खेल कुंभ के तहत सोमवार को विभिन्न खेलों का आयोजन हुआ। इस दौरान सनबीम स्कूल में शूटिंग...

More Articles Like This