Subrata Roy Funeral: सहारा इंडिया परिवार के मुखिया और देश के बड़े कारोबारी सुब्रत राय का मंगलवार की देर रात मुंबई के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. बता दें कि सहारा प्रमुख सुब्रत राय लंबे समय से बीमार चल रहे थे. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आज 15 नवंबर को उनका पार्थिक शरीर लखनऊ के सहारा स्टेट में लाया जाएगा. जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा.
अंतिम संस्कार में शामिल हो सकते हैं ये लोग
सुब्रत राय के निधन की खबर से बिजनेस जगत को गहरा सदमा लगा है. सहारा इंडिया परिवार के उप प्रबंध कार्यकर्ता ओपी श्रीवास्तव के आवास पर देर रात सुब्रत राय के अंतिम संस्कार की तैयारियों को लेकर बैठक की गई. बताया जा राह है कि इनके अंतिम संस्कार में राजनीतिक और फिल्मी समेत कई हस्तियां शामिल हो सकती हैं.
Sahara Group Managing Worker and Chairman Subrata Roy passes away due to cardiorespiratory arrest: Sahara Group pic.twitter.com/ugUdBrxiSp
— ANI (@ANI) November 14, 2023
जानिए कब होगा अंतिम संस्कार
बता दें कि सहारा इंडिया परिवार के मुखिया सुब्रत राय लंबे समय से बीमार चल रहे थे.75 साल की उम्र में उनका निधन मुंबई के निजी अस्पताल में मंगलवार की रात 10.30 बजे हो गया. सुब्रत राय का पार्थिक शरीर बुधवार को लखनऊ पहुंचेगा. पार्थिव शरीर को गोमतीनगर के सहारा शहर ले जाया जाएगा. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, उनका अंतिम संस्कार कल यानी गुरुवार को होगा.
सहारा समूह के प्रमुख श्री सुब्रत रॉय जी का निधन अत्यंत दुःखद है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 15, 2023
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति दें।
ॐ शांति!
सहारा श्री सुब्रत रॉय जी का निधन उत्तर प्रदेश और देश के लिए भावात्मक क्षति हैं क्योंकि वो एक अति सफल व्यवसायी के साथ-साथ एक ऐसे अति संवेदनशील विशाल हृदयवाले व्यक्ति भी थे जिन्होंने अनगिनत लोगों की सहायता की उनका सहारा बने।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 14, 2023
भावभीनी श्रद्धांजलि! pic.twitter.com/Gdhmy5mDs8