Sambhal: सीओ अनुज चौधरी के ‘गुजिया’ वाले बयान पर आप सासंद Sanjay Singh ने किया पलटवार, कहा- “ऐसा कौनसा मुसलमान है जो…”

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Sambhal CO Anuj Chaudhary on Eid: ऐसा कौनसा मुसलमान है जो गुजिया नहीं खाता है, कौन मुसलमान गुजिया खाने से मना करता है. आखिर ऐसी बातें करने से क्या मिलता है? उक्‍त बातें आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने संभल सीओ अनुज चौधरी के सेवइंया और गुजिया वाले बयान पर पलटवार करते हुए कही. उन्‍होंने आगे कहा, अगर अनुज चौधरी की गुजिया मुसलमान नहीं खा रहे हैं, तो मुझे नहीं मालूम, वह दो-चार मुसलमान का नाम बता दें. आखिर गुजिया खाने को कौन मना करता है, उनके नाम सीओ अनुज चौधरी बताएं.

भारतीय जनता पार्टी पर लगाया आरोप

आप सांसद संजय सिंह ने कहा, मुझे लगता है कि यह सब बीजेपी (BJP) के द्वारा कहलवाया जा रहा है. वरना किसी अधिकारी, चाहे वो SDM हो या फिर CO, ऐसी भाषा क्या बोल सकता है? उन्‍होंने आगे कहा, अनुज चौधरी अर्जुन पुरस्कार पा चुके हैं, अच्छी बात है, उनका सभी सम्मान करते हैं, लेकिन क्या किसी को अर्जुन अवॉर्ड मिल जाता है तो उसे कुछ भी करने को छूट मिल जाती है? अर्जुन अवॉर्ड वाले को भी देश का कानून मानना पड़ेगा और उसी के मुताबिक चलना पड़ेगा.

सीओ अनुज चौधरी ने क्या कहा था?

बता दें, संभल के सीओ अनुज चौधरी हाल ही में ईद को लेकर पीस कमेटी के साथ बैठक में शामिल हुए थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर आप ईद की सेवइंया खिलाना चाहते हैं, तो आपको होली की गुजिया भी खानी पड़ेगी. अगर एक पक्ष खाता है और दूसरा नहीं खाएगा, तो भाईचारा खत्म हो जाता है.
यह भी पढ़े: भारतीय फार्मा कंपनियों को अधिक US टैरिफ से मार्केट शेयर बढ़ाने में मिलेगी मदद: Report
Latest News

दंतेवाड़ा में मुठभेड़ः सुरक्षाबलों ने महिला नक्सली को किया ढेर, इंसास रायफल बरामद

दंतेवाड़ा: सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच छत्तीसगढ़ में बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले की सीमा मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में...

More Articles Like This

Exit mobile version