Sambhal Mosque Row: संभल की घटना पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या बोलीं

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Sambhal Mosque Row: यूपी के संभल में रविवार को जामा मस्जिद के सर्वेक्षण का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ हिंसक झड़प हो गई. इसमें चार लोगों की मौत हो गई, जबकि लगभग 20 सुरक्षाकर्मियों सहित कई लोग घायल हो गए. इस घटना पर अब कांग्रेस महासचिव और वायनाड से नवनिर्वाचित सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रतिक्रिया दी है. इस घटना को लेकर प्रियंका गांधी ने राज्य सरकार के रवैये पर सवाल खड़ा किया है. प्रियंका गांधी ने कहा, प्रशासन ने बिना किसी जांच या दोनों पक्षों को विश्वास में लिए जल्दबाजी में कार्रवाई की.

“राज्य सरकार का रवैया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण”- प्रियंका गांधी

वायनाड से नवनिर्वाचित सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्‍ट कर लिखा, “संभल, उत्तर प्रदेश में अचानक उठे विवाद को लेकर राज्य सरकार का रवैया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. इतने संवेदनशील मामले में बिना दूसरा पक्ष सुने, बिना दोनों पक्षों को विश्वास में लिए प्रशासन ने जिस तरह ​हड़बड़ी के साथ कार्रवाई की, वह दिखाता है कि सरकार ने खुद माहौल खराब किया.

उन्‍होंने आगे लिखा, प्रशासन ने जरूरी प्रक्रिया और कर्तव्य का पालन भी जरूरी नहीं समझा। सत्ता में बैठकर भेदभाव, अत्याचार और फूट फैलाने का प्रयास करना न जनता के हित में है, न देश के हित में. माननीय सुप्रीम कोर्ट को इस मामले का संज्ञान लेकर न्याय करना चाहिए। प्रदेश की जनता से मेरी अपील है कि हर हाल में शांति बनाएं रखें.”

Latest News

सिलिकॉन वैली में भारतीयों ने कनाडा-बांग्लादेश के हिंदुओं के समर्थन में निकाली रैली, ‘आतंकवाद बंद करो’ के लगाए नारे

Solidarity Rally: अमेरिका में र‍ह रहे भारतीयों ने कैलिफोर्निया के सिलिकॉन वैली में कनाडा और बांग्लादेश में हिंदुओं के...

More Articles Like This

Exit mobile version