Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश स्थित संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के बाद हिंसा और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के दिग्गज उद्योगपति गौतम अदाणी (Gautam Adani) पर लगाए गए आरोपों पर पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) ने बुधवार को आईएएनएस से बात करते हुए प्रतिक्रिया दी.
यूपी के संभल से हिंसा की घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें कुछ उपद्रवी पत्थरबाजी करते नजर आ रहे हैं. इस पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, अदालत के फैसले का इंतजार और सम्मान करना चाहिए. अगर अदालत के फैसले का सम्मान किया जाता, तो आज यह नौबत नहीं आती. पुलिस प्रशासन के ऊपर हमला हुआ है, जो एक सोची-समझी साजिश है. कुछ लोग संभल को दंगों की आग में झोंकना चाहते थे.
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आगे कहा, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और उनकी पार्टी के कुछ नेता संभल को दंगों की आग में झोंकना चाहते हैं, जो दुखद है. उन्होंने दंगा करने वालों का साथ दिया है और अब भी लगातार उन्हीं का साथ दे रहे हैं. अखिलेश यादव बहुत बड़े नेता हैं और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रहे हैं, ऐसे में वह दंगा करने वालों के साथ खड़े हों, यह अच्छी बात नहीं है. उनको सच का साथ देना चाहिए.
अखिलेश यादव पर संभल में दंगा भड़काने की साजिश का आरोप लगाते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सीएम योगी से उन पर भी एफआईआर दर्ज कराने का मांग की है. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी द्वारा दिग्गज उद्योगपति गौतम अदाणी पर आरोप लगाने को लेकर कहा, कांग्रेस के नेताओं भूपेश बघेल और अशोक गहलोत ने अदाणी से कब-कब और कितना पैसा लिया, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे पहले यह बताएं.