इंडी गठबंधन को लेकर शिवसेना के सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भले ही इसकी स्थापना लोकसभा चुनाव के लिए हुई थी, लेकिन इसे बरकरार रखना चाहिए. संजय राउत ने एनडीए के दौर का जिक्र करते हुए कहा, कांग्रेस को भी भाजपा की तरह बड़ा दिल दिखाना चाहिए. इसके साथ ही यूबीटी सांसद ने दिल्ली चुनाव (Delhi elections) को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस को नसीहत भी दे डाली है.
उमर अब्दुल्ला ने जताई थी नाराजगी
बता दें कि शिवसेना के सांसद संजय राउत का ये बयान उमर अब्दुल्ला द्वारा इंडी गठबंधन पर नाराजगी व्यक्त करने के बाद आया है. दरअसल, उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि अगर INDIA का गठन सिर्फ लोकसभा चुनावों के लिए हुआ था, तो इसे अब खत्म कर देना चाहिए.
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: On the INDIA alliance, Shiv Sena UBT MP Sanjay Raut says, "…The INDIA alliance will survive. If we do not keep the INDIA alliance alive, the opposition will die. They (BJP) will eliminate the opposition… INDIA alliance was formed for the Lok… pic.twitter.com/6f2YA2l8XP
— ANI (@ANI) January 14, 2025
संजय राउत ने कहा, यकीनन इंडी गठबंधन को बरकरार रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि ‘अगर हम इसे जिंदा नहीं रखेंगे, तो विपक्ष जिंदा नहीं रहेगा। ये लोग विपक्ष को खत्म कर देंगे. ये तानाशाह हैं. खतरनाक लोग हैं हमारे सामने.’
संजय राउत ने दिल्ली चुनाव का भी किया जिक्र
संजय राउत ने दिल्ली में हो रहे विधानसभा चुनाव पर कहा, ‘आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों को लगता है कि दिल्ली में उनकी ताकत है. दोनों लोकसभा चुनाव में एक साथ लड़े, लेकिन एक भी सीट नहीं जीत पाए.’ उन्होंने आगे कहा, ‘महाराष्ट्र में भी हमने कहा है कि जो स्थानीय निकाय के चुनाव हैं, वह कार्यकर्ताओं के चुनाव हैं.
वहां हमें अलायंस करना मुश्किल होता है.लेकिन, लोकसभा और विधानसभा में जरूर हमारा गठबंधन रहेगा.’ राउत ने कहा, ‘अलग-अलग पार्टियां अलग-अलग विचारधारा की हैं. हम सब लोकतंत्र, देश और लोगों के लिए एक साथ आते हैं, तो सभी को कुछ न कुछ कॉम्प्रमाइज करना पड़ता है.’
एनडीए में रहने का अनुभव किया साझा
एनडीए में रहने का अनुभव साझा करते हुए संजय राउत ने कहा, ‘भाजपा बड़ी पार्टी है। जब हम एनडीए में थे, तब भाजपा बड़ा भाई होने के नाते सबको संभालकर आगे बढ़ती थी. वैसे ही हमारे यहां कांग्रेस बड़ी पार्टी है. हम सब को एक साथ लेकर चलने की जिम्मेदारी कांग्रेस की ही होनी चाहिए. ‘संजय राउत ने कहाख्, ‘चर्चा लगातार होनी चाहिए. अगर चर्चा नहीं होगी, तो कोई भी गुट या गठबंधन ज्यादा दिन तक नहीं चल पाएगा.’