Satellite Launch: भारतीय अंतरिक्ष क्षेत्र में अब नए युग की शुरुआत हो चुकी है. भारत लगातार स्पेस में ऐतिहासिक कामयाबी की ओर बढ़ रहा है और अपने स्पेस टेक्नोलॉजी क्षमता का प्रदर्शन कर दुनिया के दिग्गजों को चौंका रहा है.
बता दें कि पहली बार दो स्वदेशी स्टार्टअप कंपनियों ने अंतरिक्ष में सफलतापूर्वक अपने उपग्रह लॉन्च किए हैं. ये दो उपग्रह बेंगलुरु स्थित भारतीय स्टार्टअप कंपनियों पिक्सेल और दिगंतारा ने लॉन्च किए हैं, जो पृथ्वी की परिक्रमा करने वाले अंतरिक्ष पिंडों की निगरानी करेंगे.
भारत की पहली कंपनी बनी पिक्सेल
ऐसे में पिक्सेल भारत की पहली निजी कंपनी बन गई, जिसके पास उपग्रहों का अपना समूह है. ये कंपनी 150 से अधिक बैंड में पृथ्वी का अवलोकन करने की क्षमता रखती है. बता दें कि यह एक ऐसी तकनीकी है, जो कृषि और रक्षा जैसे विविध क्षेत्रों में उपयोगी है.
5 सेमी जितनी छोटी वस्तुओं की करेगा निगरानी
जबकि दिगंतारा एयरोस्पेस ने दुनिया के पहले वाणिज्यिक उपग्रह- स्पेस कैमरा फॉर ऑब्जेक्ट ट्रैकिंग (एससीओटी) के प्रक्षेपण की घोषणा की है, जो सुरक्षित अंतरिक्ष संचालन सुनिश्चित करने के लिए पृथ्वी की परिक्रमा करने वाली 5 सेमी जितनी छोटी वस्तुओं की निगरानी करेगा.
इसे भी पढें:-बेंगलुरु में जल्द वाणिज्य दूतावास खोलेगा स्पेन’, विदेश मंत्री एस जयशंकर बोले- ये अच्छे संकेत…