इंडियन डेवलपमेंट फाउंडेशन “IGNITE STEM PASSION: EMPOWERING SCIENCE TEACHERS” कार्यक्रम आयोजित करेगा. यह कार्यक्रम भारतीय विज्ञान शिक्षा में इनोवेशन और प्रेरणा के लिए समर्पित है, जो आज, 16 जनवरी 2025 को नई दिल्ली स्थित CSIR-नेशनल फिजिकल लेबोरेटरी में आयोजित किया जाएगा.
इस दौरान नेशनल फिजिकल लेबोरेटरी और जहीर साइंस फाउंडेशन द्वारा “IGNITE STEM PASSION” कार्यक्रम में साइंस टीचर्स प्रेरित करने के लिए एक विशेष आयोजन भी होगा. पदाधिकारियों के अनुसार, इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य टीचर्स को प्रेरित करना और उन्हें नई शिक्षा पद्धतियों से अवगत कराना है.
इस कार्यक्रम में शिक्षा, अनुसंधान और STEM क्षेत्र के विशेषज्ञों द्वारा महत्वपूर्ण सत्रों का आयोजन किया जाएगा. इस आयोजन में साइंस के टीचर (कक्षा 9 से 12), रिसर्चर और STEM के प्रति उत्साहित लोग शामिल होंगे.
