आंध्र प्रदेश में समुद्री विमान से उड़ान भरेंगे पर्यटक, इन आध्यात्मिक केंद्रों में मिलेगी सेवा

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Seaplane Services in Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश में जाने वाले पर्यटक अब सीप्लेन ने उड़ान भरेंगे. सीप्‍लेन से पर्यटकों को श्रीशैलम सहित प्रमुख आध्‍यात्मिक केंद्रों में सेवा मिलेगी. दरअसल, शनिवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने विजयवाड़ा के प्रकाशम बैराज से नांदयाल जिले के श्रीशैलम तक समुद्री-विमान यानी सीप्लेन डेमो उड़ान का शुभारंभ किया.

मुख्यमंत्री ने विजयवाड़ा में कृष्णा नदी के किनारे पुन्नमी घाट पर सीप्‍लेन में सवार होकर डेमो उड़ान में भाग लिया. डेमो उड़ान शुरू करने के एक घंटे के अंदर ही वह नांदयाल जिले में श्रीशैलम परियोजना (जलाशय) के पानी पर उतर गए. उड़ान से उतरने के बाद सीएम नायडू का जिले के अधिकारियों ने स्वागत किया. मुख्‍यमंत्री के साथ केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के राम मोहन नायडू भी मौजूद रहे.

मुझे एक अलग ही अनुभूति हुई

समुद्री-विमान का सफर करने के बाद, मुख्‍यमंत्री ने पहाड़ी की चोटी तक पहुंचने के लिए रोपवे का सहारा लिया.  वहां से बस द्वारा श्री भ्रमरम्बा मल्लिकार्जुन स्वामी वरला देवस्थानम पहुंचे, और पूजा-अर्चना की. सीएम नायडू ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जब हम सीप्‍लेन से यहां (श्रीशैलम) उतरे, तो मुझे एक अलग ही अनुभूति हुई. मैं 40 मिनट में आ गया और रनवे (पानी) बहुत ही चिकना और बेहतरीन था. मैं प्रकृति के बीच में उतरा. नायडू ने कहा कि एयरपोर्ट की हवाई पट्टी और हेलीकॉप्टरों के उतरने के दौरान होने वाली अशांति के विपरीत समुद्री-विमान का अनुभव सहज था.

मार्च से शुरु होंगी सेवाएं

मुख्‍यमंत्री ने आश्वासन दिया कि बुनियादी ढांचे की स्थापना के बाद मार्च से श्रीशैलम के लिए नियमित सीप्‍लेन सेवाएं शुरू हो जाएंगी. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि उन्हें विजयवाड़ा में दुर्गा मंदिर और श्रीशैलम तीर्थस्थल, दोनों महत्वपूर्ण हिंदू आध्यात्मिक केंद्रों को सीप्‍लेन से जोड़ने का सौभाग्य प्राप्‍त हुआ है. उन्‍होंने कहा कि वह इस जगह को पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित करने के लिए एक मास्टर प्लान बनाने के लिए एक समिति का गठन करेंगे.

ये भी पढ़ें :- ग्रेटर नोएडाः रफ्तार की मार, खड़े ट्रक से टकराई कार, पांच लोगों की मौत

 

Latest News

देव दीपावली पर अमेरिकन ग्रुप प्रस्तुत करेगा ‘कॉस्मिक शिवा’ थीम पर नृत्य

Varanasi: महादेव की महिमा शिव भक्तों को देव दीपावली पर अमेरिका से काशी खींच लाई है। कार्तिक पूर्णिमा पर...

More Articles Like This