Seema Haider On CM Yogi: अपने प्यार के लिए पाकिस्तान की सरहद पारकर भारत आई सीमा हैदर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है. इस बीच वो एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई हैं. दरअसल, सीमा हैदर भी सनातन रंग में रंग चुकी हैं. वो अपने पति सचिन मीणा संग सभी हिंदू त्योहारों को बेहद खूबसूरती के साथ मनाती हैं. हालांकि, प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में से नदारद रहने पर उनसे सवाल किया गया कि वो इस धार्मिक आयोजन का हिस्सा क्यों नहीं बनी.
सीमा हैदर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ‘बहुत अफसोस है मुझे कि मैं महाकुंभ नहीं जा पाई. जो भी लोग वहां जा रहे हैं, वे बहुत भाग्यशाली हैं. लेकिन प्रेग्नेंसी की वजह से मैं नहीं जा पाई. मुझे अभी आठवां महीना लगने वाला है, ऐसे में जाना सही नहीं है. हालांकि मैंने अपने भैया एपी सिंह (सीमा के वकील) को कहा था कि मेरी तरफ से गंगा मैया में 51 लीटर दूध चढ़ा देना. उन्होंने आज सुबह भी मुझे वीडियो कॉल कर गंगा मैया के दर्शन कराए. मुझे वाकई बहुत अफसोस है कि मैं वहां नहीं जा पाई.’
सीमा ने की सीएम योगी की तारीफ
इस दौरान सीमा हैदर से महाकुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर सवाल किया गया. जिसका जवाब देते हुए सीमा ने कहा, ‘मैं लगातार सोशल मीडिया पर वहां की तस्वीरें और वीडियो देख रही हूं. जिस तरह वहां व्यवस्थाएं की गई हैं, एक सिस्टम बनाया गया है. बहुत ही अच्छे से ये आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए मैं योगी महाराज को (हाथ जोड़कर) धन्यवाद देती हूं. वह सनातन धर्म के लिए बहुत अच्छा कर रहे हैं. पहले हमने अयोध्या में देखा कि कितना सुंदर मंदिर बनवाया और अब महाकुंभ का इतना सुंदर आयोजन. मतलब यहां सभी लोग कहते हैं कि योगी जी ने सनातन धर्म को चार चांद लगा दिए. बाकी नेता भी अच्छा कर रहे हैं लेकिन योगी जी की बात अलग है, वो कुछ हटके कर रहे हैं.
प्यार के लिए पाकिस्तान से आई भारत
पाकिस्तान के कराची की रहने वाली सीमा अपने 4 बच्चों के साथ अवैध रूप से नेपाल के रास्ते से भारत में आई थी. सीमा को नोएडा के रहने वाले सचिन मीणा से गेम के जरिए प्यार हो गया है, जिसके लिए वो भारत आ गई. भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने के लिए सीमा को गिरफ्तार भी किया गया था. फिलहाल सीमा सचिन के साथ नोएडा में रहती है. हाल ही में उसने ये भी खुलासा किया था कि वो सचिन के बच्चे की मां बनने वाली है.