Acharya Pramod Krishnam Statement On PM Modi: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम पिछले समय से पार्टी की विचारधारा से अलग रुख दिखा रहे हैं. माना जा रहा है कि वह पार्टी से नाराज चल रहे हैं. इन सब के बीच उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. इसके बाद से कांग्रेस नेता के बीजेपी से नजदीकी के कयास लगाए जा रहे हैं. पीएम से मिलने के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री के तारीफों के पुल बांधे हैं. उन्होंने बयान देते हुए कहा कि पीएम पर दैवीय शक्ति की कृपा है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पीएम मोदी से मुलाकात की तस्वीरों को अपने एक्स प्रोफाइल पर साझा किया है. उन्होंने फोटो के साथ लिखा, 19 फ़रवरी को आयोजित “श्री कल्कि धाम” के शिलान्यास समारोह में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री, आदरणीय नरेंद्र मोदी जी को आमंत्रित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, मेरे इस पवित्र “भाव” को स्वीकार करने के लिये माननीय प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार एवं साधुवाद.”
#WATCH | On his meeting with Prime Minister Narendra Modi, Congress leader Acharya Pramod Krishnam says, "I met PM Modi for the first time. I have no hesitation in saying that the PM definitely has the blessings of a divine power. With what I felt after meeting him, I can say… pic.twitter.com/B9XOPIs721
— ANI (@ANI) February 2, 2024
मुलाकात के समाचार एजेंसी से बात करते हुए आचार्य प्रमोद ने कहा, “मैं मोदी जी से पहली बार मिला हूं. मुझे कहने में कतई संकोच नहीं है कि पीएम के ऊपर निश्चित ही किसी दैवीय शक्ति की कृपा है, उनसे मिलकर जो अनुभूति हुई है. उसके बाद मैं कह सकता हूं कि वो एक दैवीय शक्ति के प्रतीक हैं.
उन्होंने आगे कहा कि मैं पीएम को कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह का निमंत्रण देने गया था. मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं कि पीएम ने मेरा निमंत्रण स्वीकार किया. कल्कि धाम के करोड़ों भक्त बहुत खुश हैं. भक्तों की भावना थी कि जिस तरह अयोध्या में श्रीराम मंदिर का मोदी ने उद्घाटन किया, उसी तरह कल्कि धाम के निर्माण के सभी कार्य पीएम के हाथों करवाए जाएं.
On his meeting with Prime Minister @narendramodi, Congress leader @AcharyaPramodk says, "I met PM Modi for the first time. I have no hesitation in saying that the PM definitely has the blessings of a divine power. With what I felt after meeting him, I can say that he is the… pic.twitter.com/SKEd6rqaKT
— Upendrra Rai (@UpendrraRai) February 2, 2024
कांग्रेस नेता की पोस्ट को पीएम नरेंद्र मोदी ने रिपोस्ट भी किया. उन्होंने पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए लिखा, आस्था और भक्ति से जुड़े इस पावन अवसर का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है.
यह भी पढ़ें: India Mobilty Global Expo 2024: ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024’ को संबोधित करेंगे पीएम मोदी