भारत के पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार, 26 दिसम्बर को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उन्हें हाल ही में एक नई दवा से जुड़े बुखार के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने बताया, उनकी स्थिति की निगरानी और जांच के लिए उन्हें अस्पताल में रखा गया था, लेकिन आज (26 दिसम्बर) को शाम उनकी स्थिति और बिगड़ने के बाद उनका निधन हो गया.
डॉ. सिंह का पार्थिव शरीर देर रात एम्स से उनके दिल्ली स्थित आवास पर लाया गया. वे लंबे समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे और पहले भी कई बार अस्पताल में भर्ती हो चुके थे. उनके निधन की खबर मिलने के बाद उनकी एक बेटी, जो अमेरिका में रहती हैं, दिल्ली लौट रही हैं. सूत्रों के मुताबिक, वह जल्द से जल्द अपने पिता को अंतिम विदाई देने के लिए पहुंचेंगी.
देश में 7 दिन का राजकीय शोक
सरकार ने डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर सात दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. यह शोक अवधि 27 दिसंबर से 2 जनवरी तक जारी रहेगी. इस दौरान सभी सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. कोई भी सरकारी आयोजन या उत्सव नहीं होगा. सरकार ने इस शोक के माध्यम से देश के प्रति डॉ. मनमोहन सिंह के योगदान को सम्मानित करने का निर्णय लिया है.
कर्नाटक और तेलंगाना में आज बंद रहेंगे School-कॉलेज
जानकारी के मुताबिक, डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा, कर्नाटक और तेलंगाना में 27 दिसंबर यानी आज स्कूल कॉलेजों की छुट्टी रहेगी. सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर कर्नाटक और तेलंगाना सरकार ने यह फैसला लिया है कि राज्य के सभी स्कूल-कॉलेज शुक्रवार को बंद रहेंगे.
कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यक्रम स्थगित
वहीँ, कांग्रेस ने भी अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. कांग्रेस पार्टी ने अगले सात दिनों के लिए सभी आधिकारिक कार्यक्रम और आंदोलन स्थगित कर दिए हैं. पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया, स्थापना दिवस समारोह सहित सभी आंदोलन और अन्य कार्यक्रम अब 3 जनवरी 2025 से शुरू होंगे. इस दौरान पार्टी का झंडा आधा झुका रहेगा.
यह भी पढ़े: ‘साधारण परिवार से उठकर बने एक प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री’, PM मोदी ने डॉ. मनमोहन सिंह को ऐसे किया याद