Shaheed Diwas 2025: शहीद दिवस पर PM मोदी, CM योगी समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को किया याद

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Shaheed Diwas 2025: भारत में 23 मार्च को शहीद दिवस (Shaheed Diwas 2025) मनाया जाता है. इस दिन देश भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की शहादत को याद करता है. 23 मार्च 1931 को मां भारती के इन तीन सपूतों को ब्रिटिश सरकार ने फांसी पर चढ़ाया था. शहीद दिवस पर महानायकों के सर्वोच्च बलिदान को याद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने श्रद्धांजलि दी है.

पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर एक वीडियो शेयर कर शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को याद किया है. उन्होंने लिखा- “आज हमारा राष्ट्र भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के सर्वोच्च बलिदान को याद करता है। स्वतंत्रता और न्याय के लिए उनका निडर प्रयास हम सभी को प्रेरित करता है.”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमर सपूतों को किया नमन

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा- ‘शहीदी दिवस’ पर मैं भारत माता के अमर सपूतों भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ. भारत माता को दासता की बेड़ियों से आज़ाद कराने में जिन क्रांतिकारियों ने अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया उनमें इन तीनों का नाम स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा. उनके अद्वितीय साहस और मातृभूमि की सेवा में बलिदान का जज़्बा हमेशा हमें प्रेरित करता रहेगा.”

केंद्रिय मंत्री अमित शाह ने दी विनम्र श्रद्धांजलि

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- “माँ भारती के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद भगत सिंह, राजगुरु, और सुखदेव को ‘शहीद दिवस’ पर स्मरण कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ. इन महान क्रांतिकारियों ने अपने जीवन से यह सिद्ध किया कि राष्ट्रप्रेम से बड़ा कोई कर्त्तव्य नहीं होता है. अपने शौर्य और ओजस्वी विचारों से युवाओं में देशभक्ति का संचार कर, राष्ट्रव्यापी स्वाधीनता आंदोलन की अलख जगाने वाले भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु का बलिदान युगों-युगों तक देशवासियों को ‘राष्ट्र हित सर्वोपरि’ की प्रेरणा देता रहेगा.”

सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इन महान क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा- “अमर बलिदानी भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु ने अपने अदम्य साहस व क्रांतिकारी विचारों से स्वाधीनता आंदोलन को एक नई दिशा दी थी. आज इन वीर सपूतों के बलिदान दिवस पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि! मातृभूमि के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीरों को कृतज्ञ राष्ट्र सदैव नमन करता रहेगा.”

ये भी पढ़ें- SC ने जारी किया जस्टिस Yashwant Verma के घर के अंदर का वीडियो, बोरियों में भरे दिखाई दिए अधजले नोट

Latest News

DC vs LSG: पहले ओवर में दो विकेट खोने के बाद भी जीती Delhi, Lucknow के जबड़े से छीनी जीत

DC vs LSG, IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के चौथे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स...

More Articles Like This