PM मोदी ने शारदा सिन्हा के बेटे से की बात, बोले- ‘छठी मैया कृपा करेंगी, संयम बनाकर रखें…’

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Sharda Sinha Health Update:भोजपुरी जगत की प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ने के कारण उन्हें दिल्ली स्थित एम्स में वेंटिलेटर पर रखा गया है. दरअसल, शारदा सिन्हा बोन मैरो कैंसर से जूझ रही हैं, इस कारण उन्हें एम्स में वेंटिलेटर पर रखा गया है. बता दें कि इससे पहले लोक गायिका को 27 अक्टूबर को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली में भर्ती कराया गया था. इसी बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शारदा सिन्हा के बेटे से फोन पर बात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली.

पीएम मोदी ने लिया शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट

पीएम मोदी ने कहा, उन्होंने शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट लिया. इसके साथ ही इलाज अच्छे से कराने की बात कही है. शारदा सिन्हा की हालत नाजुक बनी हुई है. बेटे अंशुमन सिन्हा ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर जानकारी साझा की. उन्होंने बताया, ‘मां वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं.’ अंशुमन सिन्हा ने मंगलवार को अपनी मां शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट दिया. इसके साथ ही उन्‍होंने बताया, उनसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बात की और मां के स्वास्थ्य की जानकारी ली. उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोन आया था.

‘छठी मैया कृपा करेंगी, संयम बनाकर रखें’

उन्होंने मां का हालचाल जाना. पीएम मोदी ने एम्स के डायरेक्टर से भी बात की. उन्‍होंने कहा, छठी मैया कृपा करेंगी, संयम बनाकर रखें और सब अच्छा होगा. वहीं, पद्मभूषण से सम्मानित लोक गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य से जुड़ी गलत जानकारी और अफवाह फैलाने वाले लोगों पर नाराजगी जाहिर करते हुए बेटे ने कहा, कुछ लोगों को गलत खबर फैलाने में बहुत आनंद आता है. ऐसा नहीं करना चाहिए. मैं सबसे बात करुंगा, कुछ से कल बात भी की है.

शारदा सिन्हा के निधन की अफवाह फैलाने वाले लोगों पर निशाना साधते हुए अंशुमन ने कहा, जब तक कि आप किसी खबर को लेकर पुष्ट न हों, तब तक उस बात को सार्वजनिक नहीं करना चाहिए. अंशुमन ने कहा, अभी उनकी मां जिंदा हैं और बहुत अच्छी तरीके से लड़ रही हैं. उन्हें पॉजिटिव एनर्जी और दुआओं की जरूरत है.

More Articles Like This

Exit mobile version