Kuno National Park: खुशखबरी! खत्म हुआ 70 साल का इंतजार, इस दिन से होगा चीतों का दीदार

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Kuno National Park: मध्य प्रदेश के श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क से बड़ी खुशखबरी सामने आई है. बता दें कि चीता सफारी का इंतजार कर रहे देशभर के पर्यटक अब चीतों का दीदार कर सकेंगे. कूनो नेशनल पार्क में चीता सफारी 26 फरवरी को शुरू हो रही है. इसका शुभारंभ सीएम मोहन यादव करेंगे.

चिता मित्रों से संवाद करेंगे सीएम मोहन

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सोमवार को चीता सफारी का शुभारंभ करने वाले हैं. इसके बाद से यहां पर्यटक चीता सफारी का लुत्फ ले सकेंगे. जानकारी के अनुसार, चीता सफारी से सहरिया जनजाति की संस्कृति को अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने की योजना है. इसके लिए सहरिया जनजाति के युवकों को सफारी के लिए गाइड का प्रशिक्षण दिया गया है. चीता सफारी के शुभारंभ के दौरान सीएम चिता मित्रों से संवाद भी करेंगे. इस दौरान चिता मित्रों को 300 साइकिल बांटी जाएंगी.

खत्म हुआ 70 साल का इंतजार

गोरतलब है कि भारत में चीते विलुप्त हो चुके थे. भारत में आखिरी बार 1950 में चीता छत्तीसगढ़ राज्य में देखा गया था. इसके बाद ये देश में कहीं नजर नहीं आए. फिर अफ्रीका से चीतों को वापस देश में बसाने के लिए सबसे उपयुक्त कूनो नेशनल पार्क को चुना गया है. इसके बाद पीएम मोदी के जन्मदिवस पर 17 सितंबर 2022 को नामीबिया से आठ चीतों को मध्यप्रदेश के श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क के क्वारंटाइन बाड़े में छोड़ा था. इसके बाद दूसरे चरण में 12 चीते दक्षिण अफ्रीका से लाए थे. यानी करीब 70 साल बाद चीतों की फिर से वापसी हुई है. अब 26 फरवरी से पर्यटक इन चीतों का दीदार कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें-

Makhana Chaat: पौष्टिकता से भरपूर मखाना चाट से करें दिन की शुरुआत, झटपट होगा तैया

Latest News

US Election 2024: सर्वशक्तिमान ईश्वर ही रेस से कर सकते हैं बाहर… जो बाइडेन का बड़ा बयान

US News:  अमेरिका में इस साल 5 नवंबर को राष्‍ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं. इस बार 16...

More Articles Like This

Exit mobile version