Masjid विवाद पर बोलीं Kangana Ranaut-‘बाहरी लोग प्रदेश की सुरक्षा के लिए खतरा…’

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Shimla Masjid Vivad Row: फर्जी नामों का उपयोग और अन्य धर्मों के नाम पर व्यवसाय चलाना गलत है. प्रदेश में पिछले एक डेढ़ वर्ष से जिस तरह एक समुदाय विशेष के लोगों की संख्या बढ़ी है. उससे अपनी सुरक्षा को लेकर प्रदेश की जनता चिंतित है. प्रदेश सरकार खामोश बनकर बैठी है, इसलिए लोगों ने अब चीजें अपने हाथ में ली हैं. उक्‍त बातें बॉलीवुड अभिनेत्री एवं मंडी संसदीय क्षेत्र से बीजेपी सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने मस्जिद विवाद पर शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कही. उन्‍होंने कहा कि बाहरी लोग प्रदेश की सुरक्षा के लिए खतरा बन गए हैं. वोट बैंक बनाने के लिए बाहर से आए लोगों का उपयोग किया जा रहा है. कंगना रनौत ने आगे कहा, वह हमेशा शरणार्थियों व घुसपैठियों का मुद्दा उठाती आई हैं.

पड़ोसी देशों से हो रही घुसपैठ चिंता का विषय- Kangana Ranaut

मीडिया से बातचीत के दौरान उन्‍होंने कहा कि पड़ोसी देशों से हो रही घुसपैठ चिंता का विषय है. यदि कोई किसी देश की नागरिकता या पहचान चाहता हैं, वह प्राप्त कर सकता हैं. बशर्ते असली नाम व पहचान से सरकार के पास आवेदन करें. कंगना ने कहा, हम इतने मूर्ख और कायर नहीं हो सकते हैं. कश्मीर में जो हुआ वह 1000 वर्ष पुरानी घटना नहीं है. वह केवल 1990 के दशक में हुआ था. वहां की जनसांख्यिकी कैसे बदल गई है. यह हमने देखा है. हिमाचल की जनता शांतप्रिय है,लेकिन अपने दायित्व को नहीं भूली हैं. मातृभूमि व बेटियों की रक्षा करना यहां अच्छी तरह जानती है. प्रवासियों की जांच जरुरी है.

Latest News

Auraiya Accident: डंपर बना काल, कार सवार दो महिलाएं-बच्चे सहित चार की मौत

Auraiya Accident: यूपी के औरैया से दुखद आ रही है. यहां आज दोपहर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर गांव हरनागरपुर समीप...

More Articles Like This