Sonia Gandhi 79th Birthday: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) का आज, 09 दिसंबर को 79वां जन्मदिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोनिया गांधी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और उनके दीर्घायु होने, साथ ही उत्तम स्वास्थ्य की कामना भी की. सबसे लंबे समय तक कांग्रेस की अध्यक्ष रहीं सोनिया गांधी ने स्वास्थ्य कारणों के चलते पिछले कुछ वर्षों से सक्रिय राजनीति से दूरी बना ली है. वह राज्यसभा सदस्य और कांग्रेस ससंदीय दल की प्रमुख हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा ?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा, “श्रीमती सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाई. मैं उनके दीर्घायु होने और उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूं.”
Greetings to Smt. Sonia Gandhi Ji on her birthday. I pray for her long life and good health.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 9, 2024
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मे यूं दी बधाई
वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को उनके 78वें जन्मदिन पर बधाई देते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘वह हाशिए पर पड़े लोगों के अधिकारों की सच्ची समर्थक तथा विपरीत परिस्थितियों में भी अत्यंत शालीनता, गरिमा और साहस का परिचय देने वालीं हैं. सार्वजनिक जीवन में उनके योगदान ने लाखों लोगों को प्रेरित किया है. मैं सोनिया गांधी की लंबी आयु और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं.’’
सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से कांग्रेस संसदीय दल की चेयरपर्सन व पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष, श्रीमती सोनिया गाँधी जी को आज उनके जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ।
हाशिए पर पड़े लोगों के अधिकारों की सच्ची हिमायती, विपरीत परिस्थितियों में भी अत्यंत शालीनता, गरिमा, त्याग और साहस का… pic.twitter.com/5KdblVry5F
— Mallikarjun Kharge (@kharge) December 9, 2024