SpaceX के नये स्टारशिप रॉकेट की लॉन्चिंग के समय भीषण ब्लास्ट, Elon Musk ने शेयर किया वीडियो

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

SpaceX new Starship rocket: स्पेसएक्स ने गुरुवार को नवीनतम परीक्षण उड़ान पर अपना स्टारशिप रॉकेट लॉन्च किया, लेकिन लांचिंग पैड से उड़ान भरने के बाद ही अंतरिक्ष यान भीषण ब्लास्ट के साथ नष्ट हो गया, जिसके एलन मस्क ने वीडियो भी शेयर किया है.

इस दौरान एलन मस्‍क ने कहा कि ऐसा प्रतीत हुआ कि अंतरिक्ष यान के छह इंजन एक-एक करके बंद हो गए और उड़ान के महज साढे आठ मिनट बाद ही उससे संपर्क टूट गया.

 

उन्नत अंतरिक्ष यान की  पहली उड़ान

जानकारी के मुतबिक, अंतरिक्ष यान को पिछली परीक्षण उड़ानों के समान दुनिया भर में निकट लूप पर टेक्सास से मैक्सिको की खाड़ी में उड़ना था. वहीं, स्पेसएक्स ने इसे छोड़ने के लिए 10 डमी उपग्रहों के पैक के साथ अभ्यास किया था, लेकिन इसके बावजूद यह उड़ान सफल नहीं हो सका. बता दें कि स्पेसएक्स के इस नये और उन्नत अंतरिक्ष यान की यह पहली उड़ान थी. साथ ही स्टारशिप रॉकेट का 7वां टेस्ट था, जो पूरी तरह से कामयाब नहीं हो सका.

इसे भी पढें:-Saif Ali Khan पर अटैक के बाद करीना कपूर का सामने आया पहला पोस्ट, लोगों से की ये खास अपील

Latest News

श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन ने अपने कर्मचारियों के लिए लागू किए नए नियम, मोबाइल समेत इन चीजों पर लगी पाबंदी

Shri Jagannath Temple: ओडिशा के प्रसिद्ध श्री जगन्नाथ मंदिर के प्रशासन ने अपने कर्मचारियों के लिए नए नियम लागू...

More Articles Like This

Exit mobile version