Spanish President Pedro Sanchez: स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज तीन दिवसीय भारत दौरे पर हैं. बीते दिन 28 अक्टूबर को स्पेनिश राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गुजरात के वडोदरा में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड परिसर में सी-295 विमान के निर्माण के लिए टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया. वहीं, सोमवार की रात राष्ट्रपति सांचेज ने मुंबई में अपनी पत्नी बेगोना गोमेज के साथ दिवाली मनाई.
राष्ट्रपति सांचेज ने मुंबई में अपनी पत्नी बेगोना गोमेज के साथ धूमधाम से दिवाली मनाई. इस दौरान उन्होंने दीए के साथ-साथ पटाखे भी जलाए. इसके साथ ही उन्होंने भारतीय व्यंजनों का आनंद भी लिया.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति सांचेज आज मुंबई के एक कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं. वहीं, वो अगले दिन बुधवार को स्पेन के लिए रवाना हो जाएंगे.
रविवार की रात 1:30 बजे स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज गुजरात के वडोदरा शहर पहुंचे. ये उनकी पहली भारत की आधिकारिक यात्रा है. गुजरात के वडोदरा में स्पेनिश राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड परिसर में सी-295 विमान के निर्माण के लिए टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया.
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स भारत-स्पेन संबंधों को मजबूत करेगा और ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ पहल का समर्थन करने में मदद करेगा. इसके साथ ही पीएम मोदी ने दिवंगत रतन टाटा को याद करते हुए कहा कि अगर आज रतन टाटा हमारे बीच होते तो वह इस कॉम्प्लेक्स के उद्घाटन से काफी खुश होते प्रसन्न होते.
पीएम मोदी ने कहा कि सी-295 विमान कारखाना नए भारत की नई कार्य संस्कृति को दर्शाता है, जो वैश्विक स्तर पर विमानों के निर्यात की इसकी क्षमता को उजागर करता है. ठीक उसी तरह जैसे वडोदरा में निर्मित मेट्रो कोच अन्य देशों को निर्यात किए जा रहे हैं.
विमान परिसर उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री मोदी स्पेन के राष्ट्रपति सांचेज के साथ लक्ष्मी विलास पैलेस गए, जहां उन्होंने राष्ट्रपति सांचेज के साथ द्विपक्षीय बैठक भी की.