हैदराबाद के CPDUMT ऑडिटोरियम, मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू विश्वविद्यालय में 27 से 29 जनवरी 2025 तक इंडियन सोसाइटी ऑफ गांधीयन स्टडीज का 45वां वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. सम्मेलन का विषय “महात्मा गांधी की पत्रकारिता और समकालीन समय में इसकी प्रासंगिकता” होगा.
इस सम्मेलन का उद्घाटन भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के चेयरमैन, सीएमडी और एडिटर-इन-चीफ उपेन्द्र राय करेंगे. कार्यक्रम में प्रोफेसर मोहम्मद फारियद, MANUU के SJMC के डीन, और डॉ. शायमा सोहारवर्दी, इंटेग्रो अस्पताल की CEO भी शामिल होंगी. मुख्य आख्यान में प्रोफेसर अनिल कुमार राय, PDU शेखावटी विश्वविद्यालय, राजस्थान के माननीय उपकुलपति और भारतीय गांधीवादी अध्ययन समाज के पूर्व अध्यक्ष, गांधीवादी पत्रकारिता पर अपने विचार साझा करेंगे.
यह कार्यक्रम मीडिया की बदलती दुनिया में महात्मा गांधी के पत्रकारिता सिद्धांतों के प्रभाव को उजागर करेगा और समाज में उसके महत्व पर प्रकाश डालेगा. सम्मेलन का समापन 29 जनवरी, 2025 को होगा, जिसमें कोटा श्रीवस्तव, संयुक्त मेट्रोपॉलिटन आयुक्त, HMDA और प्रज्ञा मिश्रा, उल्टा चश्मा पत्रिका के संपादक मुख्य रूप से उपस्थित होंगे.