Yamuna Expressway की रफ्तार पर लगी ब्रेक, इससे ज्यादा हुई स्पीड तो कटेगा भारी चालान

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Speed Limit On Yamuna Expressway: यमुना एक्सप्रेस-वे पर बढ़ती ठंड, धुंध और कोहरे की वजह से होने वाली दुर्घटनाओं को कम करने के लिए एक बड़ा फैसला लिया गया है. इस एक्सप्रेसवे पर चलने वाली हल्की और भारी वाहनों के रफ्तार पर लगाम लगाने की तैयारी की गई है. नए नियमों के मुताबिक पहले जिन वाहनों को 100 किलोमीटर प्रतिघंटा चलने की अनुमति थी अब वो केवल 75 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से फर्राटा भर पाएंगे.

दरअसल, घने कोहरे और धुंध के कारण एक्सप्रेसव पर दुर्घटनाओं की संभावनाएं बढ़ जाती हैं. जिसे देखते हुए यमुना एक्सप्रेस-वे पर 15 दिसंबर से 15 फरवरी तक वाहनों की रफ्तार कम की गई है. इस नियम को 15 दिसंबर से लागू कर दिया जाएगा जो 15 फरवरी 2024 तक रहेगा. अगर स्पीड लिमिट से अधिक गति से कोई वाहन चलाता है तो उसका ऑटोमेटिक चालान कट जाएगा.

हल्के और भारी दोनों प्रकार के वाहनों के लिए नियम
जानकारी दें कि ये नियम हल्के और भारी दोनों प्रकार के वाहनों के लिए हैं. हल्के वाहनों जैसे कार की रफ्तार 75 किलोमीटर प्रति घंटा और भारी वाहन जिनमें ट्रक आदि शामिल हैं उनकी स्पीड लिमिट को 60 किलोमीटर प्रति घंटा कर दिया गया है.

इस नियम को लेकर यमुना अथॉरिटी का कहना है कि 15 दिसंबर से यह नियम सख्ती से लागू किया जाएगा. नए नियम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. एक्सप्रेसवे के किनारे जगह जगर पर बोर्ड लगाए जा रहे हैं. इसी के साथ यमुना अथॉरिटी का कहना है कि इस रास्ते से यात्रा कर रहे यात्रियों को कोहरे में सुरिक्षत यात्रा के उपायों से संबंधित पैंपलेट्स भी बांटे जाएंगे. साथ ही सभी टोल प्लाजा बूथ पर फॉग लाइट लगाई जाएगी.

कटेगा ऑटोमेटिक चालान
स्पीड कम होने के बाद भी यदि कोई उसका उल्लंघन करता पाया गया तो वाहनों का ऑटोमेटिक चालान कट जाएगा. जानकारी दें कि पिछले साल ओवरस्पीड के कारण कई हजार वाहनों के चालान कट गए थे. यमुना अथॉरिटी के सीईओ अरुणवीर सिंह द्वारा मिली जानकारी के अनुसार एक्सप्रेसवे पर ये नियम 15 दिसंबर से लागू हो जाएगा. सुरक्षित यात्रा को लेकर कई तरह के काम कराने जा रही है.

यह भी पढ़ें: हिंदू प्रेमी ने मुस्लिम प्रेमिका को पाने के लिए हाई कोर्ट में लगाई गुहार, पत्नी की सुरक्षा में मांगी पुलिस

More Articles Like This

Exit mobile version