Earthquake In Jharkhand: सोमवार देत रात को झारखंड के कई जिलों और बिहार के भागलपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार, पाकुड़, दुमका, देवघर, साहिबगंज, रामपुर समेत आसपास के इलाकों में देर रात करीब 12:40-12:41 भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.9 मापी गई है. भूकंप का केंद्र पाकुड़ रहा और उसका केंद्र जमीन से दस किलोमीटर नीचे था. भूकंप के झटकों से डरे-सहमे लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. काफी देर लोग अपने घरों से बारह आकर सुरक्षित स्थानों पर खड़े रहे. राहत की बात यह रही कि भूकंप का केवल एक झटका ही महसूस किया गया और उसकी तीव्रता कम रही.
क्यों आता है भूकंप?
दरअसल, पृथ्वी की चार प्रमुख परतें हैं, जिसे इनर कोर, आउटर कोर, मेंटल और क्रस्ट कहते हैं. जानकारी के मुताबिक, पृथ्वी के नीचे मौजूद प्लेट्स घूमती रहती हैं, जिसके आपस में टकराने पर पृथ्वी की सतह के नीचे कंपन शुरू होता है. जब ये प्लेट्स अपनी जगह से खिसकती हैं तो भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं. इस जगह पर सबसे ज्यादा भूकंप का असर रहता है. हालांकि, भूकंप की तीव्रता अगर ज्यादा होती है, तो इसके झटके काफी दूर तक महसूस किए जाते हैं.