Australia: सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस ने कैनबरा में चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग से मुलाकात की. ली ने अल्बनीस के साथ अपनी बातचीत को स्पष्ट, गहन और सार्थक करार देते हुए कहा कि उन्होंने दोनों देशों के बीच कुछ मतभेदों और असहमतियों पर विचारों का आदान-प्रदान किया और उनपर आगे काम करने पर सहमति व्यक्त की.
अपने ऊपर लगे आरोपों को शुरू से ही नकारते आ रहे हैं हेंगजुन
इससे पहले, यांग हेंगजुन के समर्थकों ने प्रधानमंत्री अल्बनीस से अनुरोध किया था कि वे चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग से बीमार चल रहे लेखक को मेडिकल पैरोल पर रिहा करने या उन्हें ऑस्ट्रेलिया को सौंपने के लिए कहें. दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई नागरिक, लेखक और लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ता यांग हेंगजुन जासूसी के आरोप में 2019 से चीन की जेल में बंद हैं. हालांकि, हेंगजुन अपने ऊपर लगे आरोपों को शुरू से ही नकारते आ रहे हैं.
वार्षिक बैठक में दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर बात हुई. हालांकि अभी यह जानकारी सामने नहीं आई है कि हेंगजुन को रिहा करने के मुद्दे पर बात हुई या नहीं, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि दोनों के बीच इस पर चर्चा जरूर हुई होगी.
सात साल बाद चीन का कोई पीएम आया आस्ट्रेलिया की यात्रा पर
आपको बता दे कि सात साल बाद चीन का कोई प्रधानमंत्री आस्ट्रेलिया की यात्रा पर आया है. धीरे-धीरे दोनों देशों के बीच संबंधों में सुधार आ रहा है. बैठक के बाद ली कियांग ने कहा कि दोनों पक्ष उच्च स्तरीय आदान-प्रदान बनाए रखने और दोनों देशों के बीच सरकारी विभागों और राजनीतिक दलों के बीच आदान-प्रदान को मजबूत करने पर सहमत हुए.
उन्होंने कहा, ‘अभी-अभी, प्रधानमंत्री अल्बनीज और मैंने एक बैठक की और कई मुद्दे पर आम सहमति बनी. हम दोनों अपने द्विपक्षीय संबंधों को सही दिशा में बनाए रखने, सुधार और विकास की इस गति को मजबूत करने पर सहमत हुए. हमने इस संबंध को एक रणनीतिक साझेदारी के रूप में परिभाषित करने, आपसी सम्मान और विश्वास के लिए और इस रिश्ते को सकारात्मक दृष्टिकोण में देखने और संभालने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की.’
शनिवार को ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे ली
दरअसल, चीनी प्रधानमंत्री ली शनिवार को ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे. इस दौरान चीनी दूतावास द्वारा जारी एक बयान में ली ने कहा था कि चीन-ऑस्ट्रेलिया द्विपक्षीय संबंध उतार-चढ़ाव के बाद पटरी पर लौट आए हैं. वहीं, रविवार को एडिलेड के पास एक वाइनरी में ली के लिए दोपहर का भोजन आयोजित किया गया था, जिसमें विदेश मंत्री पेनी वोंग, व्यापार मंत्री डॉन फैरेल और कृषि मंत्री मरे वाट शामिल रहे.
बाद में चीनी पीएम ने एडिलेड चिड़ियाघर का दौरा भी किया था. वहां दो चीनी पांडा की घोषणा की, जो लंबे समय से एक प्रमुख पर्यटक आकर्षण रहे हैं. दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के प्रीमियर पीटर मालिनौस्कास ने कहा था कि यह घोषणा ऑस्ट्रेलिया-चीन संबंधों के स्थिरीकरण का एक शक्तिशाली संकेत है.
अल्बनीज ने संकेत दिया था कि सोमवार की बातचीत में वे दोनों देशों के बीच के मुश्किल मुद्दों को उठाएंगे. इनमें हाल की घटनाएं शामिल हैं. थोड़े दिन पहले ऑस्ट्रेलिया की सैन्य संपत्तियों और कर्मियों को चीनी सोनार और फ्लेयर्स द्वारा निशाना बनाया गया था.
ऑस्ट्रेलियाई सरकार उम्मीद कर रही है कि इस यात्रा से ऑस्ट्रेलियाई झींगा मछलियों के निर्यात पर लगे प्रतिबंध को जल्द हटा दिया जाएगा. हालांकि, फैरेल ने संकेत दिया कि उन्हें तत्काल घोषणा की उम्मीद नहीं है. यह पिछली गठबंधन सरकार के खिलाफ चीनी प्रतिशोध से उत्पन्न बाधाओं का सामना करने वाला अंतिम महत्वपूर्ण ऑस्ट्रेलियाई उत्पाद है.