ढाकाः ढाका में भारतीय वीजा केंद्र ने काम शुरू कर दिया है. मालूम हो कि बांग्लादेश में हिंसक झड़पों के बाद भारतीय वीजा आवेदन केंद्र ने काम बंद कर दिया था. अब फिर से काम करना शुरू कर दिया है. हालांकि, इसका परिचालन अभी सीमित ही रहेगा. यह जानकारी समाचार एजेंसी पीटीआई ने IVAC के एक बयान के हवाले से दी है.
भारतीय वीजा आवेदन केंद्र ने अपने एक बयान में कहा कि पासपोर्ट के संग्रहण के संबंध में आवेदकों को अब व्यक्तिगत संदेश भेजे जाएंगे. बयान के अनुसार, IVAC ने लोगों से निवेदन किया कि एसएमएस मिलने के बाद ही सभी संबंधित बीजा केंद्र पर पहुंचे.
वीजा केंद्र ने कहा कि सीमित संचालन के कारण प्रक्रिया में अधिक समय लग सकता है. हम आपसे इसे समझने की अपील करते हैं.