Canada: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की याद में सांसदों द्वारा मौन रखने के फैसले की कनाडा के एक सांसद ने कड़ी आलोचना करते हुए इस मुद्दे पर अपनी ही सरकार को घेरा है. कनाडा की नेपियन सीट से सांसद भारतीय मूल के चंद्र आर्य ने कहा कि जांच में खुलासा हुआ है कि निज्जर का संबंध चरमपंथियों से था, ऐसे में उसकी याद में संसद में मौन रखने के सरकार के फैसले पर निराशा जाहिर की.
कनाडाई मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक
कनाडाई मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, चंद्र आर्य ने कहा, ‘जब संसद में किसी के सम्मान में मौन रखने का फैसला किया जाता है, तो यह बहुत ही खास होता है और कुछ महान कनाडाई लोगों के लिए ऐसा किया जाता है, जिन्होंने अपने जीवन के अधिकांश समय में कनाडाई लोगों की बहुत सेवा की हो. निज्जर ऐसे लोगों में से नहीं हैं.’ उन्होंने निज्जर की हत्या को विदेशी सरकार से जोड़ने के ‘विश्वसनीय आरोपों’ के बावजूद निज्जर को इतना सम्मान देने की आलोचना की.