China: जीत पर चीन ने PM मोदी को दी बधाई, कहा- संबंधों में करेंगे सुधार

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

China: चीन ने भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की जीत पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी. बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि वह द्विपक्षीय संबंधों के समग्र हितों को ध्यान में रखते हुए भारत के साथ काम करने के लिए तैयार है.

मंगलवार को भारत में हुए लोकसभा चुनाव का परिणाम चुनाव आयोग द्वारा जारी किया गया. इस पर चीन विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि भारत के लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत हुई, उन्हें बहुत-बहुत बधाई.

उन्होंने कहा कि भारत के साथ रिश्ते मजबूत करना चाहते हैं. दोनों देशों के बीच के मजबूत और स्थिर संबंध, दोनों देशों के हित के लिए आवश्यक है. देश में शांति और विकास के लिए यह जरूरी है. माओ ने कहा कि चीन दोनों देशों के हित को देखते हुए भारत के साथ काम करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि भविष्य को देखते हुए द्विपक्षी संबंधों को स्थिर ट्रैक पर आगे बढ़ना चाहते हैं.

मालूम हो कि पैंगोंग त्सो (झील) क्षेत्र में हिंसक झड़प के बाद 5 मई 2020 को पूर्वी लद्दाख सीमा गतिरोध शुरू होने के बाद से दोनों देशों के बीच व्यापार को छोड़कर संबंध कमजोर हो गए थे. गतिरोध को हल करने के लिए दोनों पक्षों ने अब तक कोर कमांडर स्तर की 21 दौर की वार्ता की है.

Latest News

डिजिटल पेमेंट में वर्ल्ड लीडर बन रहा भारत, RBI के डिप्टी गवर्नर बोले-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी से फैल रहा UPI

UPI network: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूपीआई नेटवर्क का लगातार विस्‍तार हो रहा है, जिससे भारत डिजिटल पेमेंट टेक्नोलॉजी में...

More Articles Like This