बीजिंगः चीन ने इतिहास रचा है. मंगलवार को चीन के चांग ई-6 अंतरिक्ष यान धरती पर वापस आ गया. चांद के जिस क्षेत्र में अभी तक किसी देश ने कदम नहीं रखा, चीन के चांग ई-6 ने ऐसे क्षेत्र से नमूने एकत्र किए और धरती पर वापस लौट आया. यह पहला ऐसा अंतरिक्ष यान है, जो चीन के सुदूर क्षेत्र से नमूने लेकर धरती पर वापस आया है.
चीन के राष्ट्रीय अंतरिक्ष प्रशासन ने बताया
चीन के अंतरिक्ष अन्वेषण में यह एक ऐतिहासिक कार्यक्रम साबित हुआ है. चीन के राष्ट्रीय अंतरिक्ष प्रशासन (सीएनएसए) ने बताया कि यह अभियान पूर्ण रूप से सफल रहा. उन्होंने आगे बताया कि चांग ई-6 को उत्तरी चीन के सिजिवांग में उतारा गया. उधर, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने चांग ई-6 अभियान की सफलता पर खुशी जताई है. इसी के साथ चीन पहली बार चांद के सुदूर क्षेत्र में पहुंचा और वहां से नमूने एकत्र कर धरती पर ले आया.
वैज्ञानिक करेंगे चांद की धूल और चट्टानों पर शोध
चीन विश्व का एकमात्र देश है, जिसके द्वारा चांद के सुदूर क्षेत्र में अपना अंतरिक्ष यान उतारा गया और वहां मौजूद धूल और चट्टानों के नमूने एकत्र किए. चांग ई-6 के पुन: प्रवेश वाले भाग (Reentry Module) को सिजिवांग से बीजिंग लाया गया है. सीएनएसए ने बताया कि बीजिंग में चांद से एकत्रित किए गए नमूनों को वैज्ञानिकों की टीम को सौंपा जाएगा. इसके बाद इन नमूनों पर शोध किया जाएगा. सीएनएसए ने आगे बताया कि चांग ई-6 चांद से करीब दो किलोग्राम धूल और चट्टानों के नमूने लेकर आया है. इन नमूनों का चीन के शोधकर्ताओं द्वारा परीक्षण किया जाएगा.